Close

तलाक के बाद मलाइका के साथ अपने रिलेशन पर अरबाज़ खान ने कहा ये (Arbaaz Khan on his equation with Malaika Arora)

बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज़ खान हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा के साथ अपने मौजूदा रिलेशनशिप के बारे में बात की और बताया कि उनका 16 वर्षीय बेटा अरहान खान किस तरह उन दोनों को जोड़े हुए है. आपको बता दें कि 19 साल की शादी के बाद अरबाज और मलाइका ने 2017 में तलाक ले लिया था. इतना लंबा रिश्ता टूटने की खबर सुनकर बहुत से लोग अचंभित थे. Malaika Arora अरबाज ने इंटरव्यू में बताया कि तलाक के बाद भी मलाइका के परिवार के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. 51 वर्षीय एक्टर अरबाज के कहा, '' मेरे उसके परिवार के सदस्यों के साथ अच्छे संबंध है. हम किन्हीं कारणों के साथ एक साथ नहीं रह पाए और अपनी ज़िंदगी अलग बिताने का फैसला किया. लेकिन हमारे बेटे ने हमें कहीं न कहीं जोड़कर रखा हुआ है और जब वह बड़ा हो जाएगा तो सभी चीज़ें सामान्य हो जाएंगी.''   मलाइका के साथ अपने संबंधों पर चर्चा करते हुए अरबाज़ ने कहा कि हम दोनों ही परिपक्व हैं और हम परिस्थितियों को काफ़ी मैच्योरिटी के साथ हैंडल कर रहे हैं. हमने बहुत साल साथ बिताए हैं और  हमारी एक साथ बहुत-सी अच्छी यादें हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि हमारा एक बच्चा है, इसलिए हम एक-दूसरे की इज़्जत करते हैं. हमारे बीच कुछ मनमुटाव था, इसलिए हमने अलग होने का फैसला किया लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हम एक-दूसरे से नफरत करते हैं. हम दोनों की मैच्योर हैं और हम सिच्युएशन को रिस्पेक्ट और डिग्निटी से डील कर रहे है.'' आपको बता दें कि अरबाज़ फिलहाल इटैलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. जबकि मलाइका अरोरा बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ संबंधों को लेकर न्यूज़ में हैं. दोनों ने पिछले साल एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और अब वे काफ़ी जगहों पर एकसाथ स्पॉट किए जाते हैं. अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर मलाइका ने दोनों की एक साथ पिक्चर पोस्ट करके अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल भी कर दिया. अर्जुन कपूर का जन्मदिन मनाने के लिए यह कपल न्यूयॉर्क गया था. ये भी पढ़ेंः 38 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं नोरा फतेही के इस पंजाबी सॉन्ग को (Nora Fatehi In Punjabi Song)    

Share this article