- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
#happybirthday कपिल के एक एपिसोड...
Home » #happybirthday कपिल के एक ए...
#happybirthday कपिल के एक एपिसोड के अर्चना पूरन सिंह लेती हैं इतने लाख, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Archana Puran Singh Takes So Many Lakhs For An Episode Of Kapil, You Will Be Stunned To Know)

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक अपने हुनर से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) आज किसी नाम की मोहताज नहीं है. अब बहुत जल्द वो कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन में भी नज़र आने वाली हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल के एक एपिसोड के लिए अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) कितने लाख रुपए चार्ज करती हैं. नहीं जानते तो चलिए आज हम आपको इस बात की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. साथ ही यहां हम आपको अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की कुल नेट वर्थ भी बताएंगे.
पिछले काफी लंबे टाइम से फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) संपत्ति के मामले में किसी से कम नहीं हैं. फिल्मों के अलावा उन्होंने कई सीरियलों में भी काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 57 साल की एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ 222.343 करोड़ के लगभग है.
फिल्मों और सीरियलों के बाद अब अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) टीवी के पॉपुलर कपिल शर्मा के रियलिटी शो में जज की कुर्सी संभाल रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि शो में जज की कुर्सी पर बैठकर ठहाके लगाने के वो कई लाख रुपये लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्चना एक एपिसोड के 10 लाख रुपए चार्ज करती हैं. क्यों, हो गए न हैरान. महज शो में बैठने के वो इतने लाख रुपये ले लेती हैं.
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) एक शानदार आलिशान बंगले में अपने पूरे परिवार के साथ रहती हैं. उनका ये बंगला मुंबई के मड आइलैंड में है. इस बंगले के अलावा भी उनके पास और भी कई प्रॉप्रटी हैं.
बता दें कि अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने जी टीवी के सीरियल ‘वाह क्या सीन है’ से अपने टेलीविजन कैरियर की शुरुआत की थी. उस साल उनका ये शो सबसे ज्यादा हिट साबित हुआ था. फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘लव स्टोरी 2050’, ‘मोहब्बतें’, ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘बोल बच्चन’ और ‘मस्ती’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने परमीत सेठी से 1992 में शादी की थी. हालांकि परमीत से पहले भी उनकी एक शादी हुई थी, लेकिन वो शादी चल नहीं पाई और उनका तलाक हो गया. दूसरी बार उन्हें परमीत सेठी से प्यार हुआ. दोनों कुछ समय तक लिव इन रिलेशन में भी रहे थे. बाद में उन्होंने 30 जून 1992 को शादी कर ली.