Close

कहीं आप ग़लत इंसान के साथ रिलेशनशिप में तो नहीं? (Are You In A Relationship With The Wrong Person?)

आज के इस आधुनिक दौर में किसी भी इंसान को सही तरीके से परख पाना सबसे मुश्किल काम है, क्योंकि हर इंसान के चेहरे पर कई पर्दे हैं, जो पहली मुलाक़ात में कभी खुल नहीं पाते हैं. इंसान के चेहरे से एक-एक कर पर्दे तभी खुलते हैं, जब हम उसके साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताने लगते हैं. खासकर, रिलेशनशिप या दिल का मामला बहुत नाज़ुक होता है, इसलिए इस मामले में बहुत सोच-समझकर ही कोई फ़ैसला करना चाहिए, क्योंकि अक्सर प्यार और रिलेशनशिप जैसे नाज़ुक फ़ैसलों में न चाहते हुए भी हमसे ग़लती हो ही जाती है.

चंद मुलाक़ातों और किसी की प्यार भरी बातों में आकर अपना दिल हार जाने वाले कई लोगों की ज़िंदगी में ऐसा दौर भी आता है, जब रिलेशनशिप में आने के कुछ समय बाद वो खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगते हैं और उन्हें यह एहसास होने लगता है कि वो जिसके साथ रिलेशनशिप में हैं, वह उनके लिए सही नहीं है.

अगर आप किसी के साथ कुछ समय से या फिर लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और आपके दिलो-दिमाग़ में इस तरह के सवाल आने लगे हैं, तो आपको इस मुद्दे पर गौर करना चाहिए. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे संकेत जो इशारा करते हैं कि आप एक ग़लत व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में हैं.

भावनात्मक जुड़ाव महसूस न होना
अगर आप अपने पार्टनर के साथ रहकर भावनात्मक तौर पर एक गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं या फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर काफ़ी एनर्जेटिक फील करते हैं, तो आप एक सही इंसान के साथ रिलेशनशिप में हैं. लेकिन इसके विपरीत अगर पार्टनर के साथ रहते हुए भी आप उसके साथ भावनात्मक तौर पर जुड़ाव महसूस नहीं करते हैं या फिर रिश्ते को लेकर काफ़ी थका हुआ महसूस करते हैं, तो आपको अपने रिलेशनशिप पर एक बार फिर से विचार करने की ज़रूरत है.


यह भी पढ़ें: कहीं आपका प्यार आपको इमोशनली डैमेज तो नहीं कर रहा? (Is Your Love Emotionally Damaging You?)

आप सुकून महसूस नहीं करते
प्यार का रिश्ता बेहद ख़ास होता है, क्योंकि इस रिश्ते में दो लोग एक-दूसरे का साथ पाकर काफ़ी सुकून महसूस करते हैं, लेकिन अगर आप अपने रिलेशनशिप में एक-दूसरे के साथ सुकून महसूस नहीं कर पाते हैं, तो यह आपके लिए ख़तरे की घंटी हो सकती है. यह संकेत है कि आप दोनों का भविष्य में साथ रह पाना काफ़ी मुश्किल हो सकता है और आप एक ग़लत इंसान के साथ रिलेशनशिप में हैं, जो आपके लिए बना ही नहीं है.

एक-दूसरे के साथ फ्यूचर न देख पाना
अगर आप कुछ समय से अपने पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में हैं और उनके साथ ज़िंदगीभर रहने की इच्छा भी रखते हैं, बावजूद इसके आप दोनों को एक-दूसरे के साथ कोई भविष्य नहीं दिखाई देता है, तो यह स्थिति आपके रिश्ते के लिए ख़राब हो सकती है, क्योंकि एक-दूसरे के साथ फ्यूचर न दिखाई देने की वजह से लंबे समय तक रिश्ता बनाए रखना आपके लिए काफ़ी मुश्किल हो सकता है. ऐसे में आपको अपने रिश्ते के बारे में एक बार फिर से विचार करके समय रहते कोई सही फ़ैसला लेना चाहिए.

खुलकर कोई बात न कह पाना
रिलेशनशिप में होते हुए भी अगर आप अपने पार्टनर से खुलकर कोई भी बात नहीं कह पाते हैं, तो इससे आपको एक-दूसरे को समझने में काफ़ी परेशानी हो सकती है. ख़ासकर, अगर आपके रिश्ते में आपसी समझ की ज़रा सी भी कमी है, तो आप चाहकर भी अपने पार्टनर से खुलकर अपने दिल की बात नहीं कर सकते हैं, जिससे आगे चलकर आपके रिश्ते में दरार पैदा हो सकती है, इसलिए समय रहते इसका हल निकालने की कोशिश करें.

लाइफ गोल्स और इंटरेस्ट अलग होना
बेशक, हर इंसान एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होता है, लेकिन जब बात रिलेशनशिप की आती है, तो उसे चलाने के लिए दोनों पार्टनर्स का थोड़ा बहुत एक जैसा होना भी ज़रूरी है. जैसे अगर दोनों के लाइफ गोल्स और इंटरेस्ट थोड़े बहुत एक जैसे हों, तो फिर रिश्ता बहुत स्मूद हो सकता है, लेकिन अगर दोनों के लाइफ गोल्स और इंटरेस्ट एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होंगे, तो रिश्ते में मुश्किलें आनी तय हैं. अगर आपके रिश्ते में कुछ ऐसा हो, तो यह आपके लिए संकेत है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रिश्ते में हैं, जो आपके लिए नहीं बना है.


यह भी पढ़ें: पहचानें एकतरफ़ा प्यार के सिग्नल्स (Recognize The Signals Of One-Sided Love)

फिज़िकल इंटीमेसी पर ज़्यादा ध्यान देना
अगर आपका पार्टनर आपसे अक्सर फिज़िकल इंटीमेसी की बातें करता है या फिर मिलने के बाद वो इस तरह की हरकतें करता है, तो यह संकेत हो सकता है कि वो आपसे किसी ख़ास मक़सद से प्यार कर रहा है. बेशक रिलेशनशिप में एक-दूसरे के साथ इंटीमेसी होनी चाहिए, लेकिन ये इंटीमेसी सिर्फ़ फिज़िकल होने तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए. दरअसल, एक अच्छे रिलेशनशिप में मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक जैसी कई तरह की इंटीमेसी होती है, लेकिन अगर आपका पार्टनर सिर्फ़ फिज़िकल इंटीमेसी पर ध्यान देता है, तो समझ लीजिए कि वो आपके लिए सही नहीं है.

झूठ बोलना और बार-बार चीट करना
एक लव रिलेशनशिप के शुरुआती दौर में आपके लिए यह पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि आपका पार्टनर आपसे झूठ बोल रहा है या फिर आपको धोखा दे रहा है. लेकिन कुछ समय बाद आप उसकी हरकतों से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर झूठ बोल रहा है और आपको चीट कर रहा है. अगर आपके सामने पार्टनर की कोई हरकत आ जाती है और पूछने पर वो आपको बरगलाने के लिए नई-नई कहानियां गढ़ने लगे तो आपको उसे मौक़ा देने की बजाय रिलेशनशिप को वहीं पर ब्रेक दे देना चाहिए, क्योंकि अगर आपने उसे माफ़ करके एक और मौक़ा दे दिया, तो वो यक़ीनन अपनी हरकतों को फिर से दोहराएगा.

गुस्से में हाथ उठाना या अपशब्द कहना
किसी भी रिलेशनशिप को मज़बूत बनाने के लिए रिश्ते में प्यार और एक-दूसरे के लिए सम्मान की भावना का होना बेहद ज़रूरी है. अगर आपका पार्टनर आमतौर पर आपसे अच्छी तरह से पेश आता है, लेकिन ग़ुस्सा हो जाने पर आप पर हाथ उठाने लगे या फिर अपशब्द कहने लगे, तो यह समझ लेना चाहिए कि यह रिश्ता ज़रूर किसी मतलब की वजह से टिका हुआ है, क्योंकि जो सच में प्यार करते हैं, वो ग़ुस्से में आने के बाद भी कभी अपने पार्टनर पर हाथ नहीं उठाते हैं और न ही उसे किसी तरह का कोई अपशब्द कहते हैं.

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article