Link Copied
वरुण धवन ने आलिया को कहा बेवकूफ, जानिए क्यों? (‘Are You Stupid?’ Varun Dhawan To Alia Bhatt)
अब इसके पहले की आप इसका कोई ग़लत अर्थ निकालें, हम यह साफ़ करना चाहते हैं कि आप जैसा सोच रहे हैं, वैसी कोई बात नहीं है. इसका आलिया के इंटेलिजेंस से कोई लेना-देना नहीं है. वरुण ने यह बात आलिया के बचाव में ही कही है. असल में वरुण ने आलिया को अपनी फीस बढ़ाने की सलाह दी है. उनके अनुसार आलिया बहुत कम मेहनताना लेती हैं. ग़ौरतलब है कि बॉलीवुड में मेल एक्टर्स और फीमेल एक्टर्स की तुलना में ज़्यादा मेहनताना मिलता है. इंडस्ट्री में ये हमेशा ही हॉट टॉपिक रहा है कि समान काम के लिए समान मेहनताना आखिर क्यों नहीं दिया जाता है. इस मुद्दे वरुण धवन ने खुलकर अपनी बात रखी है. इस दौरान वरुण धवन ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी को-स्टार आलिया भट्ट से भी कई दफा फीस बढ़ाने की बात कही है, क्योंकि वे बेहद कम चार्ज करती हैं.
वरुण ने कहा,''मुझे नहीं मालूम इंडस्ट्री में ऐसा क्यों है कि जब तक 'राजी' रिलीज नहीं हुई तब तक बिजनेस के लिहाज से आलिया को बड़ी स्टार नहीं माना गया. 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' हो या फिर चाहे 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' यहां तक कि '2 स्टेट्स' ये सब हिट फिल्में थी और इन फिल्मों की सफलता के पीछे आलिया का भी उतना ही रोल था जितना कि मेरा या अर्जुन का.'' वरुण धवन की इन बातों से कम से कम हम तो सहमत हैं.
वरुण यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे कहा,''मैं हमेशा आलिया से कहता हूं, तुम कर क्या रही हो? तुम बहुत कम पैसे ले रही हो. क्या तुम बेवकूफ हो? अपनी फीस बढ़ाओ.'' बता दें कि वरुण धवन और आलिया भट्ट ने एक बार फिर से धर्मा प्रोडक्शन की ही फिल्म 'कलंक' में साथ काम करनेवाले हैं. इस फिल्म में वरुण और आलिया के अलावा संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ेंः सलमान को बदलना पड़ा अपनी फिल्म का नाम, जानें क्यों? (SHOCKING! Salman Khan Renames Movie, Here’s The Actual Reason)