कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान के तलाक के बाद से ही अर्जुन और उनकी पत्नी मेहर के बीच अनबन की ख़बरें आने लगी थीं और दोनों के रिश्तों में आई इस कड़वाहट की वजह सुजैन खान को ही माना जा रहा था. इतना ही नहीं कहा तो यह भी जा रहा था कि अर्जुन और मेहर पिछले काफ़ी समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे.
दोनों ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि 20 सालों का सफर बहुत ही ख़ूबसूरत रहा है, लेकिन हर सफर का एक अंत होता है और इस ख़ूबसूरत सफर को ख़त्म करने का समय आ गया है. इन दोनों ने कहा कि तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बने रहेंगे और अपनी दोनों बेटियों महिका और मायरा के लिए हमेशा साथ खड़े रहेंगे. बता दें कि जब ऋतिक और सुजैन का तलाक हुआ था, तब अर्जुन रामपाल को ही इसकी वजह माना जा रहा था.
यह भी पढ़ें: मॉमी करीना को बेटे तैमूर ने दिया सरप्राइज़, पापा सैफ के साथ पहुंचे महबूब स्टूडियो
Link Copied
