Close

शादी के 20 साल बाद पत्नी से अलग हुए अर्जुन रामपाल, कहीं वजह इस एक्टर की एक्स वाइफ तो नहीं ! (Arjun Rampal And Wife Mehr Jesia Announce Sepration)

करीब 20 साल तक एक-दूसरे का साथ देने के बाद अब एक्टर अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने अपने रिश्ते को ख़त्म  करने का फ़ैसला कर लिया है. साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे इस कपल की शादीशुदा ज़िंदगी में काफ़ी समय से अनबन की ख़बरें आ रही थीं, जिसके बाद अब दोनों ने एक-दूसरे से अलग होना ही बेहतर समझा. हालांकि दोनों के बीच अनबन की वजह क्या है, ये अभी साफ़ नहीं हो पाया है, लेकिन खबरों की मानें तो अर्जुन और मेहर के तलाक की वजह ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान हो सकती हैं. कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान के तलाक के बाद से ही अर्जुन और उनकी पत्नी मेहर के बीच अनबन की ख़बरें आने लगी थीं और दोनों के रिश्तों में आई इस कड़वाहट की वजह सुजैन खान को ही माना जा रहा था. इतना ही नहीं कहा तो यह भी जा रहा था कि अर्जुन और मेहर पिछले काफ़ी समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे. दोनों ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि 20 सालों का सफर बहुत ही ख़ूबसूरत रहा है, लेकिन हर सफर का एक अंत होता है और इस ख़ूबसूरत सफर को ख़त्म करने का समय आ गया है. इन दोनों ने कहा कि तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बने रहेंगे और अपनी दोनों बेटियों महिका और मायरा के लिए हमेशा साथ खड़े रहेंगे. बता दें कि जब ऋतिक और सुजैन का तलाक हुआ था, तब अर्जुन रामपाल को ही इसकी वजह माना जा रहा था. यह भी पढ़ें: मॉमी करीना को बेटे तैमूर ने दिया सरप्राइज़, पापा सैफ के साथ पहुंचे महबूब स्टूडियो   

Share this article