Close

आर्यन खान ने पब के बाहर किए अश्लील इशारे, पब्लिक को दिखाया मिडिल फिंगर, किंग खान के बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज (Aryan Khan lands in another controversy, shows the middle finger from Bengaluru pub,  Complaint filed against Shah Rukh Khan’s son)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे और 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (Ba***ds of Bollywood) के डायरेक्टर आर्यन खान (Aaryan Khan) अब एक बार और मुसीबत (Aryan Khan lands in controversy) में फंस गए हैं. बंगलुरू में उनके खिलाफ पुलिस कंप्लेन हो गया है. उनके खिलाफ पब्लिक में अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया गया है. वह बंगलुरू पहुंचे तो थे एक इवेंट में हिस्सा लेने, लेकिन वहां जाकर वो कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए हैं.

शाहरुख खान के लाडले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Aryan Khan' viral video) हो गया है, जिसमें आर्यन को बेंगलुरु के एक पब में अपनी मिडिल फिंगर दिखाते हुए देखा गया है. 

दरअसल, 28 नवंबर को आर्यन खान एक प्राइवेट इवेंट में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें एक पब में देखा गया था. जैसे ही आर्यन पब पहुंचे, उनकी एक झलक देखने के लिए हजारों फैंस इकट्ठा हो गए. पब में एंटर करने से पहले आर्यन ने फैंस को ग्रीट तो किया, लेकिन उन्होंने फैंस को मिडिल फिंगर दिखा दिया.  

उनका ये वीडियो अब वायरल हो गया है और उनकी इस हरकत से लोग गुस्सा हो रहे हैं.  वहां के एक वकील ने तो उनके खिलाफ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी है, जिससे आर्यन की मुसीबत बढ़ गई है.

Screenshot

बता दें कि आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में भी मिडिल फिंगर दिखाया गया है और इस सीन सहित और भी कई सीन्स पर पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने आपत्ति जताई थी और आर्यन खान समेत रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है, जिसकी कार्रवाई अदालत में चल रही है.

Share this article