पटियाला बेब्स की स्वीट एंड क्यूट एक्ट्रेस अशनूर कौर 16 साल की हो गई हैं और लॉकडाउन के बीच उन्होंने अपने बर्थडे को यादगार बनाने के लिए अपने सोसाइटी के कोरोना फाइटर्स यानि सिक्योरिटी स्टाफ के साथ केक काटकर सेलिब्रेट किया. सबसे ख़ास बात यह रही कि इस बर्थडे सेलिब्रेशन के वक़्त भी सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा और चेहरे पर मास्क भी पहन रखा था. आप भी देखें वो स्पेशल वीडियो मोमेंट.
16 साल की होने पर अशनूर कितनी खुश हैं इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 16 साल की होते ही पहले दिन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- स्वीट सिक्सटीन डे 1.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा सिंघानिया के नाम से मशहूर हुयी अशनूर कौर को पटियाला बेब्स सीरियल से एक अलग पहचान मिली. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अशनूर ने कई सीरियल्स में काम किया है. वो सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.
- अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: मेरी आशिकी तुमसे ही शो कपल स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता ने शेयर की बेटी की पहली फोटो, स्मृति ने बेटी के लिए लिखी ये बात (Meri Aashiqui Tumse Hi Couple Smriti Khanna And Gautam Gupta Share The First Pic Of Their Baby Girl)