Close

बेटे विराजवीर के बर्थडे पर पति आयुष्मान खुराना के साथ ताहिरा कश्यप ने शेयर की थ्रोबैक मैटर्निटी फोटो, अनसीन फोटो पोस्ट कर दी बेटे को बधाई (Ayushmann Khurrana Embraces Wife Tahira Kashyap In Throwback Maternity Pic For Son Virajveer’s Birthday)

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और फिल्म मेकर ताहिरा कश्यप के बड़े बेटे विराजवीर जन्मदिन है. बेटे विराजवीर के बर्थडे पर फिल्म मेकर ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया उन्हें बर्थडे विश किया. फिल्म मेकर ने अपने मैटर्निटी फोटोशूट की मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. ये फोटो उनके प्रेग्नेंसी के दिनोंकी हैं. इस फोटो में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी हैं.

डायरेक्टर ताहिरा कश्यप अपने बेटे विराजवीर का 11वां जन्मदिन मना रही हैं. इस अवसर पर डायरेक्टर ने बेटे को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है. ताहिरा ने अपने पति आयुष्मान खुराना के साथ अपने मैटरनिटी फोटोशूट की एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है. 

 ताहिरा द्वारा पोस्ट की ब्लैक एंड वाइट फोटो में उनके साथ उनके पति आयुष्मान खुराना भी हैं. ताहिरा ने वाइट टी शर्ट पहनी हुई है, जबकि आयुष्मान टैंक टॉप और जीन्स में नज़र आ रहे हैं. दोनों टेरेस में खड़े हैं. ताहिरा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं. आयुष्मान ताहिरा के पीछे खड़े हैं और वाइफ के बेबी बंप को थामे हुए मुस्कुरा रहे हैं.

ताहिरा द्वारा पोस्ट की ब्लैक एंड वाइट फोटो में उनके साथ उनके पति आयुष्मान खुराना भी हैं. ताहिरा ने वाइट टी शर्ट पहनी हुई है, जबकि आयुष्मान टैंक टॉप और जीन्स में नज़र आ रहे हैं. दोनों टेरेस में खड़े हैं. ताहिरा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं. आयुष्मान ताहिरा के पीछे खड़े हैं और वाइफ के बेबी बंप को थामे हुए मुस्कुरा रहे हैं.

 इसी के साथ ताहिरा ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका बेटे विराजवीर वूलन क्लॉथ पहने हुए इस्माइल कर रहा है. उन्होंने ब्लैक और ब्लू कलर की कैप और मैचिंग का स्वेटर पहना हुआ है.

बेटे के जन्मदिन पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ताहिरा ने साथ में दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा हैं. और बेटे विराजवीर को विंटर बेबी कहते हुए उस पर खूब सारा प्यार लुटाया है.

ताहिरा की इन फोटोज पर फैंस उनके फ्रेंड्स और फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  एक्टर तस्सनिम नेरकर ने विराज वीर को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दिया. ताहिरा के प्रशंसक ने भी कमेंट करते हुए लिखा है कि आपके बेटे को जन्मदिन मुबारक हो. भगवान उसे वो सब दे, जो वो चाहता है. अनेक चाहने वालों ने विराजवीर को हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार कहा है, साथ में रेड कलर के हग करने वाले एमोजिस सेंड किये हैं.

Share this article