जी हां, आयुष्मान अपनी हिट फिल्म शुभ मंगल सावधान के सीक्वल में गे की भूमिका निभानेवाले हैं. आयुष्मान अपनी ऑफबीट फिल्मों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. आपको याद दिला दें कि शुभ मंगल सावधान में उनके किरदार इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से पीड़ित लड़के की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म की सीक्वल का नाम
शुभ मंगल ज़्यादा सावधान है. यह एक होमोसेक्सुअल लवस्टोरी है. इस फिल्म में आयुष्मान के लव इंटरेस्ट की भूमिका कौन निभाएगा, इस पर लोगों की जिज्ञासा बनी हुई है. इस लेकर दिव्येंदू और जितेन्द्र कुमार जैसे एक्टर्स के नाम सुनने में आ रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी के नाम की पुष्टि नहीं हुई है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में इस रोल के बारे में बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा कि, ''मैं समलैंगिक व्यक्ति का किरदार निभाने के लिए काफ़ी उत्साहित हूं, साथ ही थोड़ा नर्वस भी. होमोसेक्सुअल करेक्टर प्ले करना आसान नहीं होगा.'' इस रोल के लिए आयुष्मान एलजीबीटी कंयुनिटी के साथ रीडिंग सेक्शन कर रहे हैं और किरदार में जान डालने के लिए उन लोगों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. जब आयुष्मान से पूछा गया कि इस फिल्म में आपके पार्टनर भी भूमिका कौन निभाएगा तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी कुछ नहीं पता. मेकर्स मेरा बॉयफ्रेंड ढूंढ रहे हैं.'' आयुष्मान से जब पूछा गया कि वे किस बॉलीवुड एक्टर के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करना चाहते है तो उन्होंने कहा कि विकी कौशल या सिद्धार्थ चतुर्वेदी...
आयुष्मान ने तो अपनी पसंद बता दी है. आयुष्मान की विकी कौशल के साथ जोड़ी तो बहुत अच्छी लगेगी और हम सब इस जोड़ी को सुनहरे पर्दे पर देखना चाहते हैं. आपको बता दें कि शुभ मंगल ज़्यादा सावधान का निर्देशन हितेश केवल्य करेंगे और यह फिल्म अगस्त में फ्लोर पर जाएगी.
ये भी पढ़ेंः जाने-माने एक्टर, प्लेराइटर और फिल्ममेकर गिरीश कर्नाड का निधन (Veteran Playwright And Actor Girish Karnad No More)
Link Copied
