Fresh! फिर आया बाहुबली, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इस राज़ से उठेगा पर्दा! (Baahubali 2 – The Conclusion Trailer Out)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अब हर राज़ से उठेगा पर्दा... अमरेंद्र बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा, इसका जवाब हर उस शख़्स को चाहिए था, जिसने बाहुबली का पहला पार्ट देखा है. बाहुबली 2- द कंक्लूज़न का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ये ट्रेलर इतना दमदार है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. ट्रेलर में सेट से लेकर ऐक्शन सिक्वेंस तक सब कुछ बेहद ही भव्य है. फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम के साथ दूसरे अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा.
28 अप्रैल को आपको अपने सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा, जब ये फिल्म रिलीज़ होगी.
https://www.youtube.com/watch?v=G62HrubdD6o