'बालिका वधू' की गहना यानी एक्ट्रेस नेहा मार्दा जल्दी ही सलमान खान के रियालिटी शो बिग बॉस 15 में नज़र आनेवाली हैं. इससे पहले अभिनेत्री 4 बार इस शो के लिए मना कर चुकी हैं, आखिर इस बार ऐसा क्या है ख़ास?
बालिका वधू, डोली अरमानों की, क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी जैसे धारावाहिकों में अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों के दिलों में ख़ास जगह बनाने वाली नेहा मार्दा अब सलमान खान के रियालिटी शो बिग बॉस 15 में नज़र आनेवाली हैं. ख़बरों के अनुसार, नेहा मार्दा ने कुछ समय पहले कंफर्म किया था कि उन्हें बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है और अब खबर ये है कि अभिनेत्री ने शो का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है है और बिग बॉस के घर में एंट्री करने की तैयारी भी शुरू कर दी है. सलमान खान का पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस हमेशा चर्चा में रहता है और इस शो में कौन हिस्सा लेने जा रहा है इस बात को लेकर भी दर्शकों की उत्सुकता बनी रहती है. नेहा मार्दा की बिग बॉस 15 में एंट्री को लेकर भी फैन्स में जबरदस्त उत्सुकता है.
पहले 4 बार शो के लिए कर चुकी हैं मना
बता दें कि नेहा मार्दा बिग बॉस शो के लिए इससे पहले 4 बार मना कर चुकी हैं. नेहा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे पिछले 4 सालों से बिग बॉस शो ऑफर किया जा रहा है और इस साल भी मुझे बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है. हर साल मैं यह सोचकर शो छोड़ देती हूं कि मैं इसे कर नहीं पाऊंगी. मुझे लगता था कि मैं किसी से कॉन्टैक्ट किए बिना एक घर में बंद नहीं रह सकूंगी." लेकिन अब नेहा मार्दा ने खुद को बिग बॉस 15 के लिए तैयार कर दिया है और दर्शक जल्दी ही उन्हें एक नए अवतार में देख सकेंगे.
नेहा का मानना है कि वो बिग बॉस शो की एक स्ट्रॉन्गर कंटेंडर साबित होंगी और शो जीतने की पूरी तैयारी करेंगी.
आपको क्या लगता है? क्या नेहा मार्दा बिग बॉस 15 की एक स्ट्रॉन्गर कंटेंडर साबित होंगी? अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं.