Close

कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे बरुन सोबती, टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले करते थे यह काम (Barun Sobti Never Wanted to Become an Actor, Used to do This Work before Making Career in TV Industry)

टीवी के हिट सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले एक्टर बरुन सोबती किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे और ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, एक्टर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि दिलवालों के शहर दिल्ली में जन्में बरुन सोबती एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे. जी हां, उनकी एक्टिंग में दिलचस्पी बिल्कुल भी नहीं थी, फिर वो टीवी की दुनिया में कैसे आए और छोटे पर्दे पर एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले वो क्या करते थे? आइए जानते हैं.

बरुन सोबती ने अपने लुक और एक्टिंग के दम पर टीवी सीरियल्स ही नहीं, बल्कि फिल्मों और वेब सीरीज़ में भी गदर मचाया है. हालांकि वो कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे और टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने के पहले करीब सात साल तक उन्होंने एक टेलीकॉम कंपनी में ऑपरेशन मैनेजर के तौर पर नौकरी की. यह भी पढ़ें: टीवी पर कमाया नाम, बड़े पर्दे पर भी मचाया धमाल, क्या आप जानते हैं मधुरिमा तुली से जुड़ी ये दिलचस्प बातें (Got Fame on TV, rocked on Big Screen, Do You Know These Interesting Things Related to Madhurima Tuli)

स्कूल के दिनों में बरुन सोबती सॉकर चैंपियन हुआ करते थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि उस खेल में करियर नहीं बन सकता है तो उन्होंने उसे छोड़ दिया. आपको बता दें कि ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर नौकरी करने वाले बरुण सोबती अपने दोस्तों करण वाही और प्रियंका बस्सी की बदौलत टीवी की दुनिया में आए. जी हां, उनके दोस्तों के कहने पर ही बरुन ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था.

बरुन ने टीवी सीरियल 'श्रद्धा' से एक्टिंग में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने स्वयं खुराना का किरदार निभाया था. इसके बाद 'दिल मिल गए' में एक्टर ने नेगेटिव कैमियो किया था. हालांकि छोटे पर्दे पर उन्हें सही मायनों में पहचान 'बात हमारी पक्की' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं' से मिली.

छोटे पर्दे पर नाम कमाने के बाद एक्टर ने 'मैं और मिस्टर राइट' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें 'तू है मेरा संडे' और '22 यार्ड्स' जैसी फिल्मों में देखा गया. फिल्म 'तू मेरा संडे' को ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट, लंदन फिल्म फेस्टिवल और मुंबई फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था, फिल्म ने कई पुरस्कार भी जीते थे. यह भी पढ़ें: माही विज की लाडली तारा की बिगड़ी तबीयत, 104 डिग्री बुखार में हुईं हॉस्पिटल में एडमिट, माही ने वीडियो शेयर करके दिया अपडेट्स (Jay Bhanushali and Mahhi Vij’s daughter Tara got down with a high fever, hospitalised)

फिल्मों और टीवी पर अपनी अदायगी का जादू चलाने के बाद बरुण ने ओटीटी की रुख किया. उन्होंने वेब सीरीज़ 'तन्हाइयां' से ओटीटी पर डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें 'द ग्रेट इंडियन डाईफंक्शनल फैमिली', 'हलाहल', 'द मिसिंग स्टोन', 'द लास्ट बॉय टू फॉल इन लव', 'व्हेन ए मैन लव्स ए वुमन', 'जांबाज हिंदुस्तान के', 'बदतमीज दिल' और 'असुर 2' में देखा जा चुका है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article