बिग बॉस में एक के बाद एक ख़ुलासे हो रहे हैं और अब एविक्टेड सदस्य पवित्रा पुनिया को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आ रहा है. पिछले दिनों ही पवित्रा ने बिग बॉस में अपने एक्स मंगेतर सुमित माहेश्वरी को रोज़ मिस करने की बात कही थी और अपनी सगाई टूटने का कारण भी बताया था कि सुमित को कुछ शक और ग़लतफ़हमी हो गई थी इसलिए खुद पवित्रा ने सगाई तोड़ दी, लेकिन वो उन्हें रोज़ याद करती हैं और बेहद अकेला भी महसूस करती हैं.
अब सुमित का बयान सामने आया है और उनका दावा है कि पवित्रा उनकी एक्स मंगेतर नहीं बल्कि उनकी पत्नी हैं और पवित्रा ने इस शादी को एक राज़ की तरह छुपाने को कहा यह. पवित्रा ने इससे पहले पारस छाबड़ा और प्रतीक सेहजपाल के साथ अपने संबंधों को लेकर बात की थी और पारस ने भी पवित्रा पर आरोप लगाया था कि पवित्रा ने अपने पति को लेकर उसे धोखा दिया था, सुमित का कहना है कि पारस जिस पति की बात कर रहा था वो मैं ही हूं!
सुमित ने कहा कि पवित्रा उन्हें चार बार धोखा दे चुकी हैं और बिग बॉस में एजाज़ के साथ बढ़ती नज़दीकियों पर भी उन्होंने कहा था कि पवित्रा पहले तलाक़ लें फिर इश्क़ लड़ाएं!
इस ख़ुलासे के बाद यह खबर सुर्खियाँ बटोरने लगी और सब इस बात से हैरान हैं कि आख़िर पवित्रा ने कैसे अपनी शादीशुदा होने की बात छुपाई!