इस बार जो चार लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं वो हैं- राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, देवोलीना भट्टाचार्य और विकास गुप्ता. लेकिन जिस तरह के वोटिंग ट्रेंड्स आ रहे हैं उनसे यही संकेत मिल रहे हैं कि राहुल वैद्य को सबसे ज़्यादा वोट्स मिल रहे हैं और निक्की दूसरे नंबर पर है. देवोलीना तीसरे नंबर पर हैं और विकास सबसे पीछे हैं.
अब माना ये जा रहा है कि इस हफ़्ते हो सकता है डबल एविक्शन जिसमें देवो और विकास होंगे घर से बाहर, जिस वजह से एजाज़ की वापसी नामुमकिन हो जाएगी, क्योंकि देवोलीना एजाज़ की प्रॉक्सी बनकर आई हैं और वो एजाज़ को रिप्रेसेंट कर रही हैं, ऐसे में बिग बॉस ने भी ये साफ़ किया था कि देवोलीना अगर घर से बेघर होती हैं तो यही माना जाएगा कि एजाज़ बेघर हुए हैं.
एजाज़ को अपनी एक फ़िल्म के कमिट्मेंट के चलते बीच में ही घर से बाहर आना पड़ा था और उसके बाद सब इसी इंतज़ार में थे कि एजाज़ कब वापस आएंगे, लेकिन जिस तरह की खबरें आ रही हैं उससे तो यही लग रहा है कि एजाज़ की वापसी अब हो ही नहीं पाएगी.
ये खबरें कितनी सही साबित होती हैं ये तो वीकेंड के वार में ही पता चल पाएगा.
Photo Courtesy Instagram