Close

Big Boss 14 Grand Finale: सबको पछाड़ रूबीना दिलैक ने जीता बिग बॉस 14 का ख़िताब! राहुल वैद्य रहे रनर अप! (BB14 Grand Finale: Rubina Dilaik Lifts The Trophy, Rahul Vaidya First Runner Up)

जिस पल का था बेसब्री से इंतज़ार वो अब ख़त्म हो चुका है और फैंस ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि उनकी प्यारी रूबीना ने आख़िर जीत लिया बिग बॉस 14 का ख़िताब!

वैसे तो कहीं ना कहीं हर किसी को ये अंदाज़ा था कि रूबी ही होगी विनर लेकिन जिस तरह से इस सीज़न में अंत तक ट्विस्ट आए उससे एक अंदेशा भी था कि आख़िरी पलों में बाज़ी पलट ना जाए! क्योंकि अली गोनी निक्की तंबोली से पहले आउट हो गए तो मन में शंका ज़रूर पैदा हुई थी लेकिन अब सब शंकाओं का समाधान हो चुका और हमारी विनर हमको मिल चुकी!

बधाई हो रूबीना!

Rubina Dilaik

राहुल वैद्य ने भी काफ़ी अच्छा गेम दिखाया लेकिन एक को जीतना था तो रूबी जीत गई पर हारे तो राहुल भी नहीं, उनको भी शुभ कामनाएं!

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: किन्नर बहू से बिग बॉस 14 की विनर तक, देखें रूबीना दिलैक की अनसीन पिक्स, बचपन से लेकर अब तक इस रीवाइंड लुक वीडियो में! (BB14 Winner: Watch Rewind Look Of Rubina Dilaik)

Share this article