जिस पल का था बेसब्री से इंतज़ार वो अब ख़त्म हो चुका है और फैंस ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि उनकी प्यारी रूबीना ने आख़िर जीत लिया बिग बॉस 14 का ख़िताब!
वैसे तो कहीं ना कहीं हर किसी को ये अंदाज़ा था कि रूबी ही होगी विनर लेकिन जिस तरह से इस सीज़न में अंत तक ट्विस्ट आए उससे एक अंदेशा भी था कि आख़िरी पलों में बाज़ी पलट ना जाए! क्योंकि अली गोनी निक्की तंबोली से पहले आउट हो गए तो मन में शंका ज़रूर पैदा हुई थी लेकिन अब सब शंकाओं का समाधान हो चुका और हमारी विनर हमको मिल चुकी!
बधाई हो रूबीना!
राहुल वैद्य ने भी काफ़ी अच्छा गेम दिखाया लेकिन एक को जीतना था तो रूबी जीत गई पर हारे तो राहुल भी नहीं, उनको भी शुभ कामनाएं!
Photo Courtesy: Instagram