सनफ़्लावर ऑइल के हेल्थ बेनीफिट्स के बारे में तो हम सबने सुना और जाना है, लेकिन इसके ब्यूटी बेनीफिट्स के बारे में कम ही चर्चा होती है. जबकि ये है गुणों से भरपूर. तो आप भी जानें इसके ब्यूटी बेनीफिट्स.
- यह त्वचा का लचीलापन बढ़ाकर झुर्रियों व समय से पहले पनपनेवाले बढ़ती उम्र के निशानों को कम करता है.
- यह सन डैमेज से भी बचाता है.
- यह इन्फ़्लेम्ड स्किन और त्वचा की सूजन को भी ठीक करता है.
- यह स्किन को डीटॉक्सीफ़ाई करता है, क्योंकि यह एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्रोत है. सनफ़्लावर ऑइल या इसके सीड्स आप यूज़ कर सकती हैं. ये स्किन की इम्प्युरिटीज़ को निकालकर स्किन को हेल्दी ग्लो देता है.
- इसे आप सीधे त्वचा पर अप्लाई सकती हैं. इसकी मालिश करने से त्वचा का इलास्टिन और कोलाजन बरक़रार रहता है, जिससे स्किन को यंग लुक मिलता है.
- यह मुंहासों से बचाव करता है. इसकी परत त्वचा को बैक्टीरिया से बचाने के लिए सुरक्षित आवरण देती है, जिससे बैक्टीरिया त्वचा के सीधे संपर्क में नहीं आ पाते और मुंहासे पनप नहीं पाते.
- यह बहुत ही अच्छा माइश्चराइज़र भी है. आप चाहें, तो अपने मॉइश्चराइज़िंग प्रोडक्ट में इस तेल की कुछ बूंदें मिलाकर उसे यूज़ कर सकती हैं. या आप इसमें ऑलिव ऑइल मिलाकर अप्लाई करें. इस तेल की सबसे बड़ी ख़ूबी यह है कि यह न स़िर्फ नमी प्रदान करता है, बल्कि नमी को लंबे समय तक बरक़रार भी रख सकता है.
- डेढ़ कप सनफ्लावर ऑयल में तीन कप शक्कर मिलाकर बॉडी स्क्रब तैयार करें.
- गुनगुने पानी से नहाने के बाद सनफ्लावर ऑयल से चेहरे व बॉडी की मसाज करें. इससे तेल त्वचा की भीतरी परत तक जाकर उसे पोषण देगा.
- इससे आप आंखों के आसपास भी मसाज कर सकती हैं, जिससे वहां की त्वचा पर बारीक़ रेखाएं कम होंगी और त्वचा हेल्दी बनेगी.
- यह बाक़ी तेलों के मुक़ाबले पतला होता है, जिससे मसाज करना और भी आसान होता है और यह आसानी से त्वचा में समा भी जाता है. यह ऑलिव ऑयल जितना ही फ़ायदेमंद है और उसके मुक़ाबले यह काफ़ी सस्ता भी है.
- अपने नहाने के पानी में भी चाहें तो इसे मिला सकती हैं.
- यह त्वचा पर निखार लाता है. इससे मसाज करने से स्किन का रंग साफ़ होता है.
- विटामिन ई से भरपूर होने के कारण यह बालों के लिए भी बेहद हेल्दी होता है. यह बालों का झड़ना रोकता है और बालों को मज़बूत और स्वस्थ बनाता है.
- यह फ़्रीज़ी बालों के लिए फायदेमंद है और यह नेचुरल कंडिशनर का काम करता है.
- स्किन इन्फ़ेक्शन में भी यह बेहद लाभदायक है. स्किन में जलन, खुजली या एक्ज़िमा जैसी समस्या तक को यह ठीक कर सकता है.
- यह दांतों को भी हेल्दी रखता है, इसे कुछ देर मुंह में रखकर कुल्ला करने से प्लाक जैसी समस्या तक दूर हो जाती है.
Link Copied