Close

एफिल टॉवर पर ‘बेफिक्रे’ ! (‘Befikre’ Trailer To Be Launched At Eiffel Tower)

3-6 (1)बेफिक्रे एफिल टॉवर पर रचेंगे इतिहास. सोचिए क्या होगा जब पेरिस के एफिल टॉवर पर बेफिक्रे मचाएंगे धमाल. जी हां, जो बॉलीवुड के इतिहास में कभी नहीं हुआ, वो अब होने जा रहा है. पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा एफिल टॉवर पर. एक प्रेस रिलीज़ के ज़रिए यशराज फिल्म्स ने इसकी जानकारी दी है. आदित्य चोपड़ा फिल्म की टीम के साथ 10 अक्टूबर को इसका ट्रेलर लॉन्च करेंगे. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, दुनिया की किसी भी फिल्म का ट्रेलर यहां लॉन्च नहीं हुआ है. फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग पेरिस में हुई है. 9 दिसंबर को बेफिक्रे रिलीज़ होगी. फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर के बीच 24 किसिंग सीन्स की बात ने पहले ही फिल्म को अच्छी ख़ासी पब्लिसिटी दिला दी है और अब इसका ट्रेलर इतिहास रचने जा रहा है.

Share this article