दीपेश ने काफी सादगी भरे अंदाज में दिल्ली में शादी रचाई और इस दौरान उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त ही मौजूद थे. दीपेश ने अपनी शादी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा किया है. पत्नी के साथ अपनी पहली तस्वीर को साझा करते हुए दीपेश ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘मेरी शादी हो चुकी है...नई दुनिया में पत्नी के साथ एंट्री मार चुका हूं.' दीपेश ने शादी के बाद मेहमानों के सामने अपनी पत्नी के लिए गाना भी गाया. दीपेश जितनी अच्छी एक्टिंग करते हैं, उनकी आवाज़ भी उतनी ही सुरीली है.
https://www.instagram.com/p/BwZ1kymh3oI/
पिक्चर में दीपेश शेरवानी गोल्डन रेड शेरवानी में नजर आ रहे हैं. वहीं साथ ही में उनकी पत्नी महरून लहंगे में दिख रही हैं. दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे हैं. दीपेश की शादी में उनके करीबी औऱ कुछ दोस्त शामिल हुए थे. दीपेश भाबीजी घर पर हैं के जरिए खूब लोकप्रियता बटोर रहे हैं और इस सीरियल से जुड़कर वह काफी खुश हैं. दीपेश ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, 'मलखान का किरदार निभाने के बाद मेरे करियर में चार चांद लग चुके हैं. भाबीजी घर पर हैं से पहले मैं पांच शो में काम कर चुका हूं.' खैर इस सीरियल के जरिए ही मुझे एक अभिनेता के तौर पर पहचान मिली है. भाबीजी घर पर हैं के अलावा दीपेश को नेहा पेंडसे स्टारर सुपरहिट सीरियल मे आई कम इन मैडम में देखा जा चुका है. इसके पहले भाबी जी घर पर हैं के दूसरे एक्टर सलीम ज़ैदी ने भी अपनी बहन की पसंद की लड़की से शादी रचाई. दिलचस्प बात यह है कि सलीम शादी से पहले उस लड़की से कभी नहीं मिले थे.
ये भी पढ़ेँः सोनम और आनंद की पहली वेडिंग एनिवर्सरी, देखें उनकी शादी के अनसीन पिक्स, वीडियो और पढ़िए उनकी लवस्टोरी के बारे में ( First Wedding Anniversary Of Sonam Kapoor And Anand Ahuja)
Link Copied
