भारती सिंह (Bharati Singh) इन दिनों अपनी शादी की ख़बरों को लेकर काफी चर्चा में हैं. वे अपने सपनों के राजकुमार हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) के संग 3 दिसंबर को गोवा में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. भारती सिंह अपनी शादी की तैयारी ज़ोरों से कर रही हैं. वे शादी को यादगार बनाने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रही हैं. कुछ दिनों पहले अपना वेडिंग कार्ड शेयर करने के बाद अब उन्होंने कल यानी सोमवार को अपना प्री-वेडिंग म्यूज़िक विडियो लॉन्च किया. गाने का शीर्षक है
तुम ख़ूबसूरत हो. और इसमें भारती और हर्ष बेहद क्यूट दिख रहे हैं और दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है. विडियो के एक सीन में भारती को हर्ष का अंगूठी की जगह मफीन केक देना काफ़ी प्यारा दिखता है.

https://www.instagram.com/p/BbudTu7FUtI/?hl=en&taken-by=bharti.laughterqueen
ग़ौरतलब है कि भारती अपनी शादी की तैयारी के बारे में अक्सर बताती रहती हैं. एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी शादी का चूड़ा अमृतसर से मंगवाया जा रहा है. चूड़े के बारे में बताते हुए भारती ने कहा कि चूड़ा सूर्ख लाल रंग का होगा और इसे अमृतसर की 100 पुरानी दुकान से मंगाया गया है. उनके पास एंटिक डिज़ाइन के चूड़े मिलते हैं. उन्होंने बताया कि उनके चूड़े में स्टोन्स व मोती इत्यादि नहीं होगा, क्योंकि वे एक-दो महीने में निकल आते हैं और मैं चूड़ा कम से कम एक साल तक पहनूंगी. भारती की ड्रेस डिज़ाइन कर रही हैं फेमस डिज़ाइनर नीता लुल्ला.
भारती ने अब शादी के बाद के प्लान को लेकर काफ़ी कुछ कहा है. एक अखबार से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि वे लोग महीने भर के हनीमून ट्रिप पर होंगे. उन्होंने बताया है कि वे लोग अपने हनीमून पर यूरोप की सैर करेंगे. इस बारे में हर्ष ने भी अखबार को बताया, 'जी हां, हम पोस्ट वेडिंग ब्रेक लेने वाले हैं और इसलिए मैं अपने काम को जल्दी-जल्दी खत्म करने में लगा हुआ हूं.'
ये भी पढ़ेंः भारती सिंह की तरह ही फनी है उनकी शादी का कार्ड
[amazon_link asins='B074PVDH7C,B075S1RQ71,B074PRBFZN,B072DRZPR3' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='81ef76e1-ce96-11e7-8191-5f8213816dca']