भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने जब से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के डेट की घोषणा की है, तब से वे न्यूज़ में हैं. उनकी शादी में मात्र 3 दिन बचे हुए हैं और हम सभी उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. सोमवार को कंगन सेरेमनी आयोजित करने के बाद भारती और हर्ष ने कल माता की चौकी (Mata Ki Chowki) का आयोजन किया था. जिसमें दोनों ने मां दुर्गा की पूजा की और अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत के लिए उनसे आशिर्वाद लिया.
इस अवसर पर भारती और हर्ष के परिवार सहित टीवी इंस्डट्री के कुछ चर्चित चेहरे, जैसे रित्विक धनजानी, आशा नेगी, मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत इत्यादि मौजूद थे. भारती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माता की चौकी के पिक्चर्स शेयर किए, जिसमें वे अपने भावी पति हर्ष के साथ डांस करती हुई नज़र आईं. 
देखें माता की चौकी के पिक्स 
 
 
 
 
 
 
 
 
 ये भी पढ़ेंः देखिए हल्दी, मेंहदी, कॉकटेल और रिसेप्शन में क्या पहनेंगी भारती
ये भी पढ़ेंः देखिए हल्दी, मेंहदी, कॉकटेल और रिसेप्शन में क्या पहनेंगी भारती 
[amazon_link asins='B074Y5CLD2,B01N91TSFD,B075TDD7T7,B073CTC4SB' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='088bc3a4-d5ba-11e7-92cf-534c5b5c06df']