Close

भारती सिंह ने दिखाई काजू की पहली झलक, डिलीवरी के दो दिन बाद बेटे को गोद में उठाते ही छलक पड़े कॉमेडियन के आंसू, काजू पर उड़ेला खूब सारा प्यार और आशीर्वाद (Bharti Singh shares first glimpse of her newborn son Kaju, gets emotional while holding him, Showers love on Kaju)

भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) 19 दिसंबर को दूसरी बार माता-पिता बने. भारती सिंह ने एक बेटे (Bharti Singh's new born baby boy) को जन्म दिया है. कपल ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की थी. और अब डिलीवरी के दो दिन बाद उन्होंने दूसरे बेटे की पहली झलक (Bharti Singh shares first glimpse of Kaju) दिखाई है. इस दौरान वो इमोशनल होती भी दिखीं.

पूरी प्रेग्नेंसी काम करनेवाली भारती सिंह ने डिलीवरी के बाद काम करना शुरू कर दिया है. वो हॉस्पिटल से ही एक व्लॉग शूट कर रही हैं और बच्चे के जन्म के बाद इमोशनल मोमेंट्स शेयर कर रही हैं. अब अपने लेटेस्ट व्लॉग में उन्होंने अपने दूसरे बेटे काजू की झलक दिखाई है. 

व्लॉग में भारती ने बताया कि वो डिलीवरी के दो दिन बाद काजू से मिलीं. दो दिन बाद जब उन्होंने अपने न्यू बॉर्न बेटे को देखा तो वो अपने इमोशन पर कंट्रोल (Bharti Singh gets emotional while holding Kaju) नहीं रख पाईं. उन्होंने बताया कि जन्म के बाद उनके न्यू बॉर्न बच्चे के सारे टेस्ट्स किए जाते हैं, इसके बाद ही उसको देख सकते हैं. 

इसके बाद जब नर्स बेबी को लेकर भारती के रूम में आईं तो भारती पहली बार बेबी को देखकर इमोशनल हो गईं. उन्होंने बताया कि काजू बिल्कुल गोला की तरह क्यूट है. इसके बाद जब उन्होंने काजू को पहली बार गोद में उठाया तो वो अपने आंसू नहीं रोक सकीं और रोने लगीं. उन्होंने अपने फैंस को भी उससे मिलवाया है. हालांकि, अभी उसका चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन फैंस को प्रॉमिस किया है कि वो जल्दी ही काजू की शक्ल भी दिखाएंगी.

अपने न्यू बॉर्न बेबी पर भारती सिंह खूब प्यार लुटाते नज़र आईं. उन्होंने उसके माथे पर किस किया और बोलीं, "कितना प्यारा है. आखिरकार काजू मेरे हाथ में आ चुका है. एकदुम क्यूट और हेल्दी बच्चा है, गोले की तरह. बहुत जल्दी इसकी शक्ल हम आपको दिखाएंगे. आखिरकार मेरा काजू मेरे हाथ में आ गया. दो दिन बाद बच्चा मिला है यार. खुश रहे, बच्चा स्वस्थ रहे."

भारती के दूसरे बेबी काजू को देखकर फैंस भी खुश हो गए हैं और उस पर प्यार और आशीर्वाद बरसा रहे हैं. साथ ही वो काजू का फेस देखने का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

Share this article