Close

शादी की 8वीं सालगिरह पर भारती सिंह ने हसबैंड हर्ष लिम्बचिया संग शेयर की स्वीट फैमिली फोटोज, देखें खूबसूरत तस्वीरें (Bharti Singh Shares Sweet Family Moments To Mark 8th Wedding Anniversary With Haarsh Limbachiyaa, See Photos)

आज 4 दिसंबर को टीवी की मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया की शादी की 8वीं सालगिरह (8th Wedding Anniversary Of Bharti Singh And Harsh Limbachiyaa) है. खुशी के इस मौके पर भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने हसबैंड हर्ष लिम्बचिया और बेटे लक्ष्य के साथ स्वीट फैमिली फोटोज (Sweet Family Photos) शेयर की हैं.

Bharti Singh And Harsh Limbachiyaa

शादी को 8वीं सालगिरह के मौके भारती सिंह ने अपने पति हर्ष के साथ लेटेस्ट फोटोज शेयर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन फोटोज में अपनी फैमिली के एडोरेबल पलों को कैमरे में कैद किया है. दिल को छू लेने वाली इन फोटोज की सीरीज में कपल के साथ उनका बेटा लक्ष्य भी है.

Bharti Singh And Harsh Limbachiyaa

इन बेहद प्यारी तस्वीरों में फैमिली फोटोज में भारती सिंह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.

Bharti Singh

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा- 8 साल पहले, आज के ही दिन गोले और काजू के मम्मी-पापा की शादी हुई थीं. आई लव यू...

Bharti Singh

खूबसूरत तस्वीरों के साथ साथ कैप्शन में लिखी जिस बात ने सबसे अधिक ध्यान फैंस का खींचा है, वो ये है कि इनडायरेक्टली भारती ने अपने बच्चे का नाम काजू रिवील कर दिया है.

Bharti Singh And Harsh Limbachiyaa

कपल के सेलेब्स फ्रेंड्स और कलीग्स ही नहीं, उनके चाहने वालों और फैंस ने भी भारती और हर्ष की तस्वीरों को लाइक किया और कमेंट्स करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं हैं.

टीवी की मोस्ट लवेबल जोड़ी में से भारती सिंह aur हर्ष लिम्बचिया साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे.

Bharti Singh

कपल का पहले से एक बेटा है, जिसका नाम गोला उर्फ लक्ष्य है. और भारती सिंह दूसरी बार मां बनने जा रही हैं.

Share this article