- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
गोवा में भारती ने हर्ष संग लिए स...
Home » गोवा में भारती ने हर्ष संग ...
गोवा में भारती ने हर्ष संग लिए सात फेरे, देखें Pics( Bharti Singh ties the knot with Haarsh Limbachiyaa)

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने हर्ष लिम्बचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ रविवार की शाम गोवा के मर्कुइश बीच रिजॉर्ट पर सात फेरे लिए. भारती की शादी में उनके परिवार व रिश्तेदारों के साथ टीवी जगत के कई सितारे भी शामिल हुए. फेरों के लिए भारती ने गुलाबी लहंगा पहना, वहीं हर्ष ने पाउडर ब्लू शेरवानी के साथ गुलाबी पगड़ी पहने नज़र आए. दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही थी. देखें शादी और अन्य रस्मों के ख़ूबसूरत पिक्स.
हाल ही में भारती की चूड़ा सेरेमनी मनाई गई थी. फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. भारती और हर्ष ने अपने मेहमानों के लिए पूल पार्टी का आयोजन भी किया था. इस मौक़े पर टीवी स्टार्स अनीता हसनंदानी यानी ये हैं मोहब्बतें की शगुन, नागिन की अदा खान, पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी मोनालीसा अंतरा और साथ निभाना साथिया की पुरानी गोपी बहू जिया मानेक पहुंचीं. एेसे रहे भारती की शादी के प्रोग्राम.
– जून 2017 में भारती ने हर्ष की रोका सेरेमनी.
– 27 नवंबर को बैंगल सेरेमनी के साथ भारती की शादी की रस्में शुरू हुईं.
– 29 नवंबर को भारती ने फैमिली और फ्रेंड्स के लिए अपने मुंबई स्थित घर पर माता की चौकी रखी.
– 30 नवंबर को भारती और हर्ष फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा फ्रेंड्स के साथ गोवा रवाना हुईं.
– 1 दिसंबर को गोवा के अडोमा रिजॉर्ट में भारती और हर्ष ने फ्रेंड्स के लिए पूल पार्टी रखी.
– 2 दिसंबर को दिन में भारती और हर्ष की मेहंदी की रस्म पूरी हुई और रात में कॉकटेल पार्टी रखी गई.
– 3 दिसंबर को दिन में भारती और हर्ष की हल्दी, शाम को बरात और फेरे हुए.
ये भी पढ़ेंः Congratulations! उर्वशी शर्मा दूसरी बार बनीं मम्मी, बेटे को दिया जन्म