Close

भारती सिंह के 15 महीने के बेटे गोला ने किया चलना शुरू तो खुशी से पागल हुई कॉमेडियन, कहा- ये बर्थडे का सबसे खास तोहफा (Bharti Singh’s 15-month-old son Gola starts walking on his own, the comedian feels super happy, says- this is the most special birthday gift)

कॉमेडी क्वीन भाBharti Singh) का बेटा गोला (Bharti Singh Son Gola) उर्फ लक्ष्य भी भारती जितना ही क्यूट तो. अभी वो एक साल का ही है, लेकिन सोशल मीडिया पर उसकी पॉपुलरिटी स्टार किड्स से भी ज़्यादा है. फैंस ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी गोला के दीवाने हैं और गोला के फोटोज़ और वीडियोज़ पर खूब प्यार लुटाते हैं.

भारती अक्सर अपने व्लॉग के ज़रिए गोला की हर शरारत, क्यूट हरकतें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. गोला की क्यूटनेस अक्सर ही लोगों का दिल जीत लेती हैं. गोला अब 15 महीने का हो चुका है और अब गोला ने चलना शुरू कर दिया है. भारती ने बेटे की पहली वॉक की झलक अपने लेटेस्ट व्लॉग में शेयर की है. बेटे को पहली बार चलता देख भारती और हर्ष खुशी से झूम उठे हैं.

अपने लेटेस्ट व्लॉग में भारती अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नज़र आ रही हैं, साथ ही हर्ष (Harsh Limbachiaa) और गोले के साथ खूब मस्ती भी कर रही हैं. वो गोले के साथ मस्ती कर ही रही होती हैं कि एक साल का गोला अपने आप चलना शुरू कर देता है. ये देखकर भारती और हर्ष दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. शुरू में कदम बढ़ाते हुए गोला थोड़ा डरा हुआ लगता है, लेकिन मम्मी पापा के हौसला बढ़ाने पर गोला खड़ा होता है और पहली बार खुद कुछ कदम चला है. इस दौरान भारती "गणपति बप्पा मोरया" कहकर बप्पा को याद् करती हैं तो गोला डांस करने लगता है. बेटे को पहली बार चलता देखकर भारती और हर्ष की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. दोनों ने ही फैंस के साथ ये खुशी शेयर करते हुए गोला पर आशीर्वाद बरसाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.

भारती सिंह ने कल यानी 3 जुलाई को अपना 39 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया और गोला 15 खुद चलने की शुरुआत को वो अपने बर्थडे का सबसे बड़ा और खास गिफ्ट मान रही हैं.


Share this article