Close

मॉम भारती सिंह की गोद में हंसते-खिलखिलाते दिखे गोला… मां-बेटे की प्यारी-सी मस्ती देख लोग बोले- छोटा हर्ष, दुनिया का क्यूटेस्ट बेबी है ये लड्डू (Bharti Singh’s Son Laksh Aka Gola Looks Adorable As He Laughs And Plays With His Mom, See Cutest Pictures)

भारती सिंह (Bharti Singh) का हर अन्दाज़ मस्तीभरा होता है और वो अपने बेटे लक्ष्य यानी गोला (son laksh aka gola) के साथ भी खूब मस्ती करती हैं, जिसे खुद गोला भी बहुत एंजॉय करते हैं. भारती अक्सर ऐसे ही प्यारे वीडियोज़ (cute videos) पोस्ट करती रहती हैं जो फैंस को बेहद पसंद आते हैं.

हाला ही में भारती ने बेटे संग मस्ती करते हुए वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो लक्ष्य के साथ खेल रही हैं. उनको गुदगुदा व छेड़ रही हैं. लक्ष्य भी अपनी मां की गोद में खून हंसते-खिलखिलाते दिखे. इस बीच वो अपनी मॉम को प्यार कर रहे हैं और भारती भी खूब प्यार कर रही हैं उनको.

भारती ने कैप्शन में लिखा है ओ माय गॉड… वीडियो में भी भारती एंड में कॉमिक अन्दाज़ में बोलते दिख रही हैं- ओ माय गॉड, आइ एम सो गॉर्जियस…

गोला बेहद प्यारे और क्यूट लग रहे हैं. इस पोस्ट पर कई सेलेब्स के भी कमेंट्स आ रहे हैं. राहुल महाजन ने लिखा है- ओ माय गॉड दुनिया का बेस्ट बेबी है… सुरभि ज्योति ने लिखा है लड्डू… इसके आगे उन्होंने नज़रबट्टु और हार्ट का ईमोजी पोस्ट किया है. निशांत भट्ट, करणवीर बोहरा, कीश्वर मर्चेंट व अन्य सेलेब्स भी गोला की क्यूटनेस पर खूब फ़िदा हैं. वहीं भारती के फैंस भी इस पोस्ट को बहुत पसंद कर रहे हैं.

फैंस हार्ट ईमोजी के साथ कमेंट कर रहे हैं कि गोला और गोले की मम्मी दोनों बहुत क्यूट हैं. कोई कह रहा है ये तो हर्ष की कॉपी है. यूज़र्स लक्ष्य के हेयर स्टाइल पर भी कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं इसके बाल तो पापा हर्ष की तरह हैं… कोई पूछ रहा है हर्ष कहां है तो कोई गोला को छोटा हर्ष बता रहा है. फैंस भारती को सलाह दे रहे हैं कि गोला को हमेशा काला धागा बांधकर रखें क्योंकि ये इतना क्यूट है कि नज़र न लग जाए.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CloaXuGoyi5/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/