बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी. भूमि ने बताया कि फ़िलहाल तो वे बेहतर महसूस कर रही हैं लेकिन उनमे कोरोना के हलके लक्षण पाए गए हैं. भूमि ने लिखा,'मुझमे कोरोना के हलके लक्षण पाए गए हैं लेकिन मई ठीक महसूस कर रही हूँ. मैंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है… मैं डॉक्टरों की सलाह और प्रोटोकॉल के हिसाब से रह रही हूँ.. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे लोग कृपया अपने कोविड टेस्ट जल्द करवा लें..
भूमि पेडनेकर ने अपने मैसेज में कोरोना से बचने के लिए सभी सावधानियों का भी जिक्र किया साथ ही हमेशा हाथ ठीक से धोने और मास्क पहनने की हिदायत भी दी. भूमि ने कहा कि जो समय चल रहा है उसे हल्के में ना लें.. मैंने बहुत ज्यादा सावधानी और सतर्कता बरती थी उसके बाद भी मैं कोरोना पॉजिटिव हुई.. इसलिए आप ज्यादा सावधानी बरतें..
फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोना महामारी का जाल फैलता जा रहा है. रोज़ाना कई कलाकार इसकी चपेट में आ रहे हैं. अक्षय कुमार की भी एक दिन पहले रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. लेकिन भूमि फ़िलहाल अपने घर पर ही आराम कर रही हैं और अपनी सेहत का पूरी तरह से ख्याल रख रही हैं.