Link Copied
आदिपुरुष के प्रमोशन में नहीं दिखेंगे सैफ अली खान, कर सकते हैं फिल्म के प्रमोशन को स्किप? जाने क्या है वजह! (Saif Ali Khan Giving Adipurush Promotions A MISS? Here’s Why)
फिल्म 'आदिपुरुष' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. लेकिन रिलीज़ से पहले फिल्म का प्रमोशन होना बाकी है. ऐसे खबर सुनने में आ रही है कि फिल्म आदिपुरुष में लंकेश का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगे.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जल्द ही ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म आदिपुरुष में नज़र आएंगे। इस फिल्म में सैफ अली खान लंकेश का रओं निभा रहे हैं. ऑडियंस बड़ी बेसब्री से इस फिल्म मच अवेटेड फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन अब ऐसी खबर सुनने में आ रही है कि सैफ अली खान इस फिम को प्रमोट नहीं करेंगे.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार- सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म आदिपुरुष के प्रमोशन को स्किप कर सकते हैं. स्किप करने की वजह है कि वे अपनी पत्नी करीना कपूर और दोड़नों बेटों तैमूर और ज़ेह के साथ एनुअल वेकेशन पर जा रहे हैं, लेकिन इस बारे में उनकी टफ से कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन नहीं आया है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है- फिल्म आदिपुरुष के प्रमोशन की प्लानिंग लो की लेवल पर की गई है. इसलिए पूरा फोकस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे एक्टर प्रभास पर होगा। प्रभास इस फिल्म में श्री राम की भूमिका निभा रहे हैं. और प्रभास ने मई के महीने की डेट्स प्रमोशन के लिए दी है.
जानकरी के लिए बता दें आदिपुरुष में प्रभास और कृति सेनोन लीड रोल में हैं. प्रभास फिल्म में राघव का रोल अदा कर रहे हैं और कृति जानकी का. वहीँ दूसरी तरफ सैफ अली खान इस फिल्म में लंकेश यानि रावण का रोल कर रहे हैं.