अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़िंदगी की चाय की रेसिपी बताकर अपने फैंस को काफी प्रभावित कर दिया है. बिग बी ने लिखा है, 'थोड़ा पानी रंज का उबालिये, खूब सारा दूध खुशियों का, थोड़ी पत्तियां खयालों की, थोड़े ग़म को कूटकर बारीक़, हंसी की चीनी मिला दीजिये....उबलने दीजिये ख्वाबों को कुछ देर तक। यह ज़िंदगी की चाय है जनाब...इसे तसल्ली से कप में छानकर घूँट घूँट कर मज़ा लीजिये।
अमिताभ बच्च्चन का हर अंदाज़ सबसे अलग होता है,उनकी कही हर बात सबको खूब प्रभावित करती है,बिग बी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं,और हमेशा नयी चीज़ें अपने अकाउंट पर पोस्ट करते रहते हैं. ज़िंदगी की इस चाय की रेसिपी का स्वाद भी उनके फैंस को खूब भा रहा है.
बिग बी कभी अपनी फनी पिक्स को शेयर कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरते हैं तो कभी मास्क पहनकर महामारी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित और सचेत करते हैं। अक्सर देर रात या फिर सुबह जल्दी बिग बी सोशल मीडिया पर अपने सन्देश और तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर देते हैं. तस्वीरें पोस्ट करते ही उनकी पोस्ट वायरल हो जाती है.फ़िलहाल बिग बी के साथ उनके चाहने वाले भी ज़िंदगी की चाय की चुस्की का मज़ा ले रहे हैं.