हिना ख़ान बिग बॉस 11 की एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. हमेशा मेकअप और डिज़ाइनर आउटफिट्स में नज़र आने वाली हिना खान बिग बॉस के घर की एक ख़ूबसूरत, झगड़ालू और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. हिना शो में हमेशा बेबाक होकर अपने हक़ की बात करती हैं. बिग बॉस 11 का विजेता कौन होगा, इस पर से जल्दी ही परदा उठने वाला है. अब देखना ये है कि कभी घर-घर की चहेती बहू रह चुकी हिना ख़ान बिग बॉस की विजेता बन पाती हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: BB11: जानें फाइनलिस्ट शिल्पा शिंदे के बारे में कुछ अनकही बातें और देखें उनके फैमिली पिक्स
क्या कहा हिना ख़ान के पिता ने उनकी पास्ट लाइफ के बारे में? बिग बॉस में हिना ख़ान का बोल्ड और बिंदास अंदाज़ उनके सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा से बिल्कुल अलग है. दर्शकों और उनके फैन्स को हिना ख़ान का ये अंदाज़ अजीब लग सकता है, लेकिन ये अंदाज़ इस शो की ज़रूरत है. हिना ख़ान की ज़िंदगी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा बनने से पहले कैसी थी, इसके बारे में ख़ुलासा किया ख़ुद हिना के पिता ने. आइए, जानते हैं क्या कहा हिना ख़ान के पिता ने उनकी पास्ट लाइफ के बारे में. देखें हिना ख़ान के पिता का ये वीडियो: [video width="640" height="352" mp4="https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2018/01/VID-20180112-WA0050.mp4"][/video]यह भी पढ़ें: INTERESTING: बहुत कम लोग जानते हैं BB 11 के विकास गुप्ता के बारे में ये बातें
[amazon_link asins='B072182VGF,B06XDCVP89,B078H7FWW4,B0778L32XK' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='27e1d5fb-f83b-11e7-8224-1397b07e74ff']
Link Copied
