आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले शेफाली बग्गा का काफी विकराल रुप घर में देखने को मिला था जब कैप्टेंसी टास्क के दौरान बिना सहमती के शेफाली को बाहर कर दिया था. शेफाली को इस बात का बहुत बुरा लगा था और वे सोच रही थी कि घर के सभी सदस्य जानबूझ कर उन्हें टार्गेट करने की कोशिश कर रहे हैं. गुस्से में शेफाली ने उस रात घर के लोगों की नींदे उड़ा दी थीं. वह हाथ में थाली लेकर सबको उठाती नजर आई थीं. विकास गुप्ता और सिद्धार्थ शुक्ला तो शेफाली की इस हरकत से इतना परेशान हो गए कि, इन दोनों ने मिलकर शेफाली को बाथरुम में बंद कर दिया था. इस हरकत के बाद शेफाली बिग बॉस के घर में टीवी पर कम नजर आई. शायद यही वजह है कि, मेकर्स ने इस वीकेंड के वारे में शेफाली बग्गा को एलिमिनेट कर दिया है. बिग बॉस द खबरी के वेब पोर्टल में यह दावा किया गया है कि, शेफाली बग्गा अब बिग बॉस 13 से बाहर हो चुकी हैं.
खबर है कि इस वीकएंड सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और रश्मि देसाई की भी जमकर क्लास लेनेवाले हैं. प्रोमो वीडियो में सलमान सबसे पहले आसिम से कहते हैं कि 'आपने शुक्ला के पिता को क्राई बेबी क्यों बुलाया?आप जानते हैं शुक्ला के पिता कहां हैं?' इस पर आसिम कहते हैं, 'जी हां.' सलमान कहते हैं, 'कहां हैं?' आगे आसिम ने कहा कि 'वो अब इस दुनिया में नहीं हैं. आसिम पर गुस्सा निकालते हुए सलमान कहते हैं, 'तब आपने ये क्यों कहा, इस वक्त आप सबसे खराब लग रहे हैं. आसिम के बाद सलमान सिद्धार्थ को कहते हैं कि 'और शुक्ला आप गुस्से में सारी हदें पार कर देते हो. गुस्से में आपका असल व्यक्तित्व बाहर आता है. सलमान रश्मि पर भी निशाना साधने से नहीं चूकते, सलमान कहते हैं कि 'आप कैमरामैन पर ताने मार रही हैं. अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपको नीचा दिखा रहे हैं, शो में आपको निगेटिव दिखाया जा रहा है, मैं आपसे कह रहा हूं गेट खुलवा देता हूं आप जा सकती हैं. इसके बाद सलमान कहते हैं, 'बिग बॉस दरवाजा खोलो. कुल मिलाकर इस बार भी वीकएंड के बार में दर्शकों का अच्छा मनोरंजन होगा.
ये भी पढ़ेंः क्रिकेटर ऋषभ पंत ने गर्लफ्रेंड के साथ मनाया रोमांटिक न्यू ईयर, देखें पिक्स (Cricketer Rishabh Pant Rings In New Year 2020 With Girlfriend Isha Negi On A Snowy Romantic Getaway)
Link Copied
