Close

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बेड शेयर करने में की आना-कानी (Bigg Boss 13: Rashami Desai reluctant to share bed with Siddharth Shukla?)

बिग बॉस 13 कल यानी 29 सितंबर को पूरे जोर-शोर के साथ शुरू हो गया. इस बार शो में बहुत से दिलचस्प कंटेस्टेंट्स आए हैं और उम्मीद है कि इस शो में बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे. सलमान खान ने कल सभी कंटेस्टेंट को बहुत इंट्रेस्टिंग तरीके से इंट्रोड्यूस किया. इस सीज़न में शो के फॉर्मेट में बहुत से बदलाव किए गए हैं, उनमें से एक है कि कंटेस्टेंट को घर के अंदर घुसने से पहले ही अपने ड्यूटीज़ चुनने थे. इस शो को उन्हें BFF यानी बेड फ्रेंड्स फॉरएवर भी मिल रहा है और कंटेस्टेंट्स को अपना बेड अपने BFF के साथ शेयर करना है. पहले बेड पार्टनर्स थे रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला. Rashami Desai and Siddharth Shukla https://www.instagram.com/p/B3AUtnLnkeX/ Rashami Desai and Siddharth Shukla आपको बता दें कि रश्मि और सिद्धार्थ ने दिल से दिल तक सीरियल में पत्नी और पति का रोल निभाया था. खबरों के अनुसार, दोनों के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे. लेकिन रश्मि ने बिग बॉस के घर में किचन के काम में हाथ बंटाने के लिए सिद्धार्थ को चुना, लेकिन जैसे ही शो के सभी लड़के घर के अंदर घुसे तो रश्मि ने सिद्धार्थ से कहा कि वे उनके साथ एक  ही बेड पर नहीं सो सकतीं, इस पर सिद्धार्थ उनसे कहते हैं कि वे कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि वे घर के नियमों के खिलाफ है. वे अभी ये सब डिस्कस ही कर रहे थे कि बिग बॉस ने उन्हें लिविंग रूम में बुला लिया और वहां शो के अन्य नियमों के साथ ही इस बात का खुलासा भी किया कि शो में लड़कों की सफलता लड़कियों पर निर्भर करेगी और लड़कियों को भी लड़कों के सर्पोट की ज़रूरत होगी. बिग बॉस ने उन्हें इस बात की भी चेतावनी दी कि वे अपना बेड या ड्यूटी नहीं बदल सकते. शो का फर्स्ट एपिसोड देखकर ही लगकर रहा है कि आगे बहुत कुछ देखने को मिलेगा. ये भी पढ़ेंः मां बननेवाली हैं अभिनेत्री कल्कि कोचलिन, ऐसे देंगी बच्चे को जन्म (Kalki Koechlin Pregnant With Her First Child; Reveals She Will Deliver Through Water Birth)      

Share this article