'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट एजाज़ खान को पवित्रा पुनिया की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है. शो में दोनों के रिश्ते ने लोगों का दिल जीत लिया था. दोनों एक-दूसरे को इस कदर चाहने लगे थे कि पवित्रा के घर से बाहर होने के बाद एजाज खान ने कैमरे के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया था. इसके बाद से ही दर्शक जानना चाहते हैं कि ये दोनों शादी करेंगे या उनका रिश्ता फेक था. अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो बता दें कि जल्द ही ये दोनों शादी कर सकते हैं. एजाज़ खान तो पहले ही कह चुके हैं कि उनके पिता ने इस रिश्ते के लिए अपनी मंजूरी दे दी है और पवित्रा भी उनकी फैमिली के बाकी सदस्यों से मिली हैं और शादी की संभावनाओं के बारे में बात की है.
और अब एक इंटरव्यू में पवित्रा ने भी खुलकर एजाज़ के साथ अपने रिश्ते पर बात की है और बातों-बातों में ये इशारा भी कर दिया है कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं.
हमारी फीलिंग्स सच हैं
दरअसल पवित्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने एजाज़ खान के लिए अपनी फीलिंग्स पर खुलकर बात की है. पवित्रा ने अपने प्यार की सच्चाई बताते हुए कहा कि उन दोनों की फीलिंग्स सच हैं. उन्होंने कहा, ''हम दोनों के दिल में एक-दूसरे के लिए जो कुछ फीलिंग्स है, वो सच है और हमने ये बात नेशनल टीवी पर कही है और ऐसा करने के लिए हिम्मत चाहिए. बिग बॉस के घर में रहते हुए भी हमारे बीच कुछ भी फेक नहीं था.
हम इस रिश्ते को धीरे-धीरे आगे ले जाएंगे
पवित्रा ने आगे कहा, "मेरे फ्रेंड्स को भी इस रिश्ते पर यकीन नहीं था. वो भी इस रिश्ते की सच्चाई के बारे में सवाल करते थे. लेकिन मैं बता देना चाहती हूँ कि पब्लिसिटी के लिए कोई भी अपनी इमेज खराब नहीं करेगा. एजाज़ और मुझे इस रिश्ते पर बहुत ज़्यादा यकीन है और हम इस रिश्ते को धीरे-धीरे आगे ले जाएंगे.''
हमारे बीच और कुछ नहीं बस प्यार है
पवित्रा ने इंटरव्यू में बताया कि जब वो दोनों एक महीने के लिए अलग हुए थे तब वो उनके रिश्ते के सच को परखने का वक्त था, लेकिन दूर रहकर भी उनकी फीलिंग्स नहीं बदली. ''इससे ये साबित होता है कि हम दोनों के बीच प्यार है. अब हम समझ गए हैं कि हमारे बीच और कुछ नहीं, बल्कि प्यार है.''
जल्द ही हम आप सबको गुड न्यूज देंगे
आखिरकार बातों बातों में पवित्रा ने वो बात भी बोल दी, जो उनके फैन्स सुनना और जानना चाहते हैं कि एजाज़ और पवित्रा शादी कब करेंगे. पवित्रा ने एजाज़ के प्रति अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए कहा, "अब हम केवल आज को जीना चाहते हैं. यह हमारे लिए एक बहुत ही प्यारा वक्त है. हम एक दूसरे के लिए बहुत ही प्यारी सी फीलिंग महसूस कर रहे हैं. और मेरे ख्याल से प्यार तब होता है जब सामने वाला इंसान आपके लिए हमेशा तैयार रहता है और आप उसके लिए हमेशा तैयार रहते हैं. प्यार बहुत ही अच्छी फीलिंग है. मुझे प्यार के होने, उसके कायम रहने पर बहुत यकीन है. मुझे लगता है कि मैं और एजाज़ दोनों अच्छा फ्यूचर प्लान कर सकते हैं और इंतज़ार करिए, जल्द ही हम आप सबको एक गुड न्यूज देंगे."
बिग बॉस हाउस में हुआ था प्यार
बता दें कि बिग बॉस हाउस में रहते हुए ही एजाज खान और पवित्रा पूनिया के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं और दोनों ने एक दूसरे के लिए अपना प्यार कबूल कर लिया था. तब से कई बार दोनों खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात कर चुके हैं.
एजाज़ पहले ही कह चुके हैं कि उनकी फैमिली को पवित्रा पसन्द हैं और उनके पिता ने इस रिश्ते के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. और अब पवित्रा ने भी कह दिया है कि वे जल्दी ही गुड न्यूज देंगी, तो ऐसे में लगता है दोनों जल्दी ही शादी करने का मन बना चुके हैं.