Close

‘बिग बॉस 14’ की विनर रूबीना दिलैक ने शेयर की अपनी पूल फोटोज़, पति अभिनव के लिए लिखी ये बात (‘Bigg Boss 14’ Winner Rubina Dilaik Shares Her Pool Photos, Writes Special Note For Hubby Abhinav Shukla)

'बिग बॉस 14' की विनर रूबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला के बीच हर गुज़रते दिन के साथ बॉन्डिंग मज़बूत होती जा रही है. बिग बॉस के घर में आने से पहले भले ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी, लेकिन शो में आने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक मौका दिया. अब रूबीना और अभिनव का रिश्ता पहले से कही ज्यादा मज़बूत हो गया है. शो के खत्म होने के बाद से ही दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं, जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाती हैं. एक बार फिर रूबीना दिलैक ने अपनी पूल फोटोज़ शेयर की हैं और अपने पति अभिनव के लिए खास नोट लिखा है, क्योंकि ये तस्वीरें अभिनव ने ही क्लिक की हैं.

Rubina Dilaik
photo Credit: Instagram
Rubina Dilaik
photo Credit: Instagram

रूबीना दिलैक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से पूल की दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस एक्वा कलर की बिकिनी अवतार में दिख रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड ज्वैलरी कैरी की है और बालों में फूल लगाए हुए नज़र आ रही हैं. पूल में एन्जॉय करतीं रूबीना की इन फोटोज़ को उनके पति अभिनव शुक्ला ने क्लिक की है. रूबीना ने इन तस्वीरों को शेयर करके कैप्शन लिखा है- 'जिस अदा से तुम मेरी ओर देखते हो मुझे उससे प्यार है.'

एक्ट्रेस की पूल फोटोज़ को देखकर चाहने वाले भी एक्ट्रेस की तारीफ करने खुद को नहीं रोक पाए. एक फैन ने रूबीना की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कमेंट में लिखा- 'आप बहुत खूबसूरत हैं रूबीना', जबकि दूसरे फैन ने लिखा है- 'सुपर हॉट.' यहां तक कि उनके अच्छे दोस्त राहुल महाजन ने भी रूबीना की तारीफ की है. इन फोटोज़ को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Rubina Dilaik
photo Credit: Instagram
Rubina Dilaik
photo Credit: Instagram

बिग बॉस 14 में अपनी जीत के बाद से रूबीना अपने पति अभिनव के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के अलावा अपने वर्क कमिटमेंट में भी बिज़ी हैं. शो के बाद रूबीना ने पति के साथ अभिनव और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के साथ कुछ म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया है.

https://www.youtube.com/watch?v=7UOsMORE9DQ&t=2s

हाल ही में रूबीना दिलैक के अच्छे दोस्त और बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले राहुल महाजन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके साथ रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, अर्शी खान, श्रादुल पंडित, नैना सिंह वीडियो कॉल पर लॉकडाउन मीटिंग करते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ राहुल ने कैप्शन लिखा कि हम सब हमेशा कॉन्टैक्ट में रहते हैं, चाहे कुछ भी हो #BB14, लॉकडाउन मीटिंग ऑफ बिग बॉस गैंग.

इससे पहले भी राहुल महाजन की पत्नी नतल्या इलिना ने अपने घर पर एक पार्टी थ्रो की थी, जिसमें रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, नैना सिंह, निक्की तंबोली, अर्शी खान और रूबीना की बहन ज्योतिका भी शामिल हुई थीं. राहुल महाजन के घर हुई इस पार्टी की फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं और इन तस्वीरों को फैन्स ने भी खूब पसंद किया था.

गौरतलब है कि 'बिग बॉस 14' की विनर रूबीना दिलैक 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में भी वापस आई हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने जनवरी 2020 में निर्माताओं के साथ क्रिएटिव मतभेद की वजह से शो को छोड़ दिया था. हालांकि अब शो में अपनी वापसी के बाद एक्ट्रेस बेहद खुश हैं. इसके अलावा हाल ही में उनका लेटेस्ट म्यूज़िक वीडियो 'गलत…' रिलीज़ हुआ है, जिसमें उनके साथ पारस छाबड़ा ने काम किया है. उससे भी पहले रूबीना और अभिनव का म्यूज़िक वीडियो 'मरजानेया' रिलीज़ हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया था.

Share this article