Close

बिग बॉस 15: कोई डॉक्टर है तो कोई इंजीनियर, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं रियलिटी शो में नज़र आ रहे ये फेमस कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 15: From Doctor to Engineer, Know Educational Qualification of these Famous Contestants of the Reality Show)

होस्ट सलमान खान का विवादित टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' अपने धमाकेदार आगाज़ के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है. इस शो का प्रीमियर 2 अक्टूबर को किया गया था और पहले दिन से ही घरवाले अपने झगड़े, नोकझोंक और तू-तू-मैं-मैं के ज़रिए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब भी रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के बीच गाली-गलौज और हाथापाई तक देखने को मिल रही है. वैसे इतने बड़े रियलिटी शो में इन कंटेस्टेंट्स को इतनी बुरी तरह से लड़ते देख एक सवाल को ज़हन में आता ही होगा कि आखिर ये किस बैकग्राउंड से आते हैं या फिर ये कितने पढ़े लिखे हैं. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि शो में बुरी तरह से आपस में लड़ने-झगड़ने वाले कंटेस्टेंट्स में कोई डॉक्टर है तो कोई इंजीनियर, चलिए एक नज़र डालते हैं उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पर…

तेजस्वी प्रकाश

tejasvee prakaash
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी सीरियल 'स्वरागिनी' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शोज़ में नज़र आ चुकीं तेजस्वी प्रकाश अपने गेम से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. अगर बात की जाए उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो एक्ट्रेस पेशे से इंजीनियर हैं. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: अफसाना खान की हरकतों से खफा हुए सलमान खान, शमिता शेट्टी पर उम्र को लेकर कमेंट करने पर जमकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan got Angry on Afsana Khan, Slams Her for Ageist Comment on Shamita Shetty)

उमर रियाज

Umar Riaz
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'बिग बॉस 13' के फर्स्ट रनर अप रहे असीम रियाज के भाई उमर रियाज मॉडलिंग और एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वो कितने पढ़े-लिखे हैं. हम आपको बता दें कि "बिग बॉस 15' में नज़र आ रहे उमर रियाज पेशे डॉक्टर हैं और उन्होनें डॉक्टरी की पढ़ाई की है.

करण कुंद्रा

Karan Kundra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के फेमस एक्टर करण कुंद्रा को आखिरी बार टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में देखा गया था. करण कुंद्रा शो की शुरुआत से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं. उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की है, लेकिन उन्होंने इस पेशे के बजाय एक्टिंग को अपने करियर के तौर पर चुना.

प्रतीक सहजपाल

Prateek Sahajpal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' की शुरुआत से ही प्रतीक सहजपाल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. प्रतीक ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें टीवी की क्वीन एकता कपूर की वेब सीरीज़ 'बेबाक' में भी देखा जा चुका है, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने लॉ में ग्रैजुएशन किया है.

शमिता शेट्टी

Shamita Shetty
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी के बाद अब बिग बॉस 15 में नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही वो राकेश बापट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. बात करें शमिता शेट्टी की पढ़ाई की तो उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई पूरी की है और उन्होंने लंदन से फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स भी किया है.

विशाल कोटियन

Vishal Kotian
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के एक्टर विशाल कोटियन को 'महाभारत', 'देवों के देव महादेव', 'विघ्नहर्ता गणेश' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. अब विशाल कोटियन बिग बॉस 15 में नज़र आ रहे हैं और अगर बात करें उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो उन्होंने फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

डोनल बिष्ट

donal bisht
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टेलीविज़न एक्ट्रेस और फेमस मॉडल डोनल बिस्ट 'बिग बॉस 15' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं. टीवी सीरियल 'एक दीवाना था' में नज़र आ चुकीं डोनल ने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है, लेकिन उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग को अपने प्रोफेशन के तौर पर चुना.

अफसाना खान

Afsana Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शमिता शेट्टी पर एज शेमिंग को लेकर कमेंट करने वाली सिंगर अफसाना खान की दूसरे वीकेंड का वार में सलमान खान ने जमकर क्लास लगाई थी. अफसाना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस सिंगर हैं, लेकिन उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.

सिम्बा नागपाल

Simba Nagpal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'एमटीवी स्प्लिट्सविला' और 'रोडीज' के फेम सिम्बा नागपाल 'बिग बॉस 15' में अपने गेम के ज़रिए दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वो टीवी की एक जानेमाने एक्टर भी हैं, लेकिन बात की जाए उनकी पढ़ाई की तो उन्होंने सुशांत आर्ट्स एंड आर्किटेक्चर से अपनी पढ़ाई पूरी की है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: वरुण सूद बोले- करण कुंद्रा बनेंगे इस सीज़न के विनर, प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज के फैन्स ने जताया ऐतराज़ (Bigg Boss 15: Varun Sood said – Karan Kundrra Will Be The Winner of This season, Pratik Sehajpal and Umar Riaz Fans Object to This)

मीशा अय्यर

Misha Iyer
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आखिर में बात करें मीशा अय्यर की तो उन्होंने मुंबई के एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. 'बिग बॉस 15' में बतौर कंटेस्टेंट्स नज़र आ रही मीशा अय्यर शो की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. उन्हें 'एस ऑफ स्पेस' में देखा जा चुका है.

Share this article