Close

बिग बॉस फेम गोरी नागोरी संग बहन की शादी में हुई मारपीट, जीजा ने करवाया हमला, शिकायत दर्ज कराने पहुंची, तो पुलिसवालों ने सेल्फी लेकर भेज दिया घर, कहा- ‘घर का मामला, घर में निपटा लो’ (Bigg Boss 16 Fame Gori Nagori Attacked By Her Brother-In-Law At Her Sister’s Wedding, Dancer Shares Video Saying ‘Police Did Not File Complaint, They Took Selfies…’)

पॉप्युलर डांसर और बिग बॉस कंटेस्टेंट गोरी नागोरी के साथ ऐसी घटना हुई जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. गोरी अपनी बहन की शादी में अपनी पूरी टीम के साथ 22 मई को अजमेर के किशनगढ़ पहुंची थी. वहां किसी बात को लेकर उनकी अपने जीजा जावेद हुसैन से किसी बात को लेकर बहस हो गई और इसके बाद डांसर की पूरी टीम पर बुरी तरह हमला बोल दिया गया. गोरी में इस पूरे मामला का वीडियो भी इंस्टा पर शेयर किया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि जब गोरी इस मामले की रिर्पोट दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची तो पुलिस ने न सिर्फ़ शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया, बल्कि डांसर के साथ सेल्फ़ी खिंचवाकर यह कहकर उन्हें वापस घर भेज दिया कि घर का मामला है, घर में निपटा लो.

गोरी ने विस्तार से अपने शेयर किए गए वीडियो के साथ पूरे मामले का ज़िक्र किया- हेलो दोस्तों मैं आपकी गोरी और आज जो मेरे साथ हुआ ऐसा किसी के साथ ना हो तो इसी के कारण मैं यह वीडियो अपलोड कर रही हूं. दोस्तों 22 मई को मेरी बहन की शादी थी जैसे कि मैं Merta सिटी में रहती हूं और मेरे Father और भाई नहीं हैं. तो मेरा एक बड़ा जीजा जावेद हुसैन है जिन्होंने वैसे बोला कि आप शादी को किशनगढ़ में कर लो मैं सारा इंतजाम करा दूंगा. मैंने उनके कहने पर किशनगढ़ शादी करी और मुझे नहीं पता था कि इनकी यह सारी साजिश है. किशनगढ़ बुलाया और मुझ पर और मेरी टीम पर बहुत ज्यादा बुरी तरह से मेरी जीजू और उनके दोस्त भाई इन सब ने हमला करा और मैं शिकायत करने गई तो पुलिस वालों ने मेरी शिकायत नहीं ली. बोला कि घर का मामला है घर में निपटा लो और पुलिस वालों ने मुझे बहुत देर तक बिठाए रखा और बोला सेल्फी लो.

मैं एक अकेली लड़की हूं घर में और मेरी मां है और हमें इन सब लोगों से खतरा है. अगर मेरी जान को कुछ भी होता है, मुझे मेरी मां, मेरी टीम को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार यह लोग होंगे. जिनके वीडियो में मैंने नाम लिए हैं और मैं बस यही अपील करूंग के लोगों से मुझे सपोर्ट करें. मैं यही चाहूंगी राजस्थान सरकार से सर अशोक गहलोत जी और सचिन पायलट जी से कि मुझे सपोर्ट करें और जल्द से जल्द न्याय दिलाएं और जिसकी गलती है उसको सजा मिले मेरी जान को खतरा है राजस्थान सरकार.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CsnfJ7ZAmE-/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

इस वीडियो में नज़र आ रहा है कि गोरी और उनकी टीम पर लात-घूंसे व कुर्सियों से हमला किया जा रहा है. गोरी का कहाना है कि उनकी टीम और मैनेजर काफ़ी ज़ख़्मी हुए हैं. मैनेजर बुरी तरह ज़ख़्मी है और बाउंसर का सिर फट गया. यहान तक कि ख़ुद उनको भी घसीटकर मारा गया. ग़ौरतलब है कि गोरी का असली नाम तस्लीमा बानो है. अपने डांस के लिए वो काफ़ी मशहूर हैं. यूज़र्स उनके वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और वो यह जानना चाहते हैं कि गोरी का धर्म क्या है. वहीं गोरी ने कहा कि वो चाहे हिंदू-मुस्लिम या जो भी हैं पहले वो इंसान हैं और सबको न्याय मिलना चाहिए.

Share this article