बिग बॉस 17 में खेल अब और भी इंटेंस हो गया है. आए दिन विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के घमासान झगड़ों की खबरें भी आती रहती हैं. इसी के चलते अंकिता की मां और सास दोनों बिग बॉस में आए थे अपने बच्चों को समझाने. इस दौरान विक्की को रोते हुए भी देखा गया था. दोनों मांओं ने बच्चों को स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दी थी और एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनने की हिदायत दी थी. लेकिन बावजूद इसके दोनों के झगड़े रुक नहीं रहे.
अंकिता ने यहां तक कह दिया था कि वो विक्की से शादी करके पछता रही हैं. विक्की को भी मन्नारा से नज़दीकियां बढ़ाते देखा जा रहा था. अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें पहले अंकिता की मां की एंट्री होती है और वो कहती हैं कि तुम लोग जैसे हो, वैसे नहीं दिख रहे हो, जिस पर अंकिता सवाल करती हैं कि क्या हम बहुत ज्यादा लड़ रहे हैं? अंकिता की मां कहती हैं- बहुत ज्यादा हो रहा है. लोग मज़ाक़ कर रहे हैं. तुम समझो और शब्दों का चयन ऐसा करो कि किसी को ये न लगे कि अरे ये क्या कह रही है.
इसके बाद विक्की की मां आती हैं और वो घरवालों से हंसी-मज़ाक़ करती दिखती हैं, वो कहती हैं कि मुझे किसी ने कहा कि मैं वाइल्डकार्ड एंट्री हूं… पर मुझे तो माफ़ कर दो… इस बात पर सभी हंस पड़ते हैं. इसके बाद वो अंकिता से मुखातिब होती हैं और वापस वही लात मारने वाले प्रकरण पर वो बात करती दिख रही हैं, जिसमें वो अंकिता को बताती हैं कि जिस दिन तुमने विक्की को लात मारी, पापा ने फ़ौरन तुम्हारी मां को फोन किया और उनसे पूछा कि क्या तुम भी अपने पति को इसी तरह लात मारती थी?
अपनी सास की ये बात सुन अंकिता सकते में आ जाती हैं और दुखी होकर कहती हैं कि मां को फोन करने की क्या जरूरत थी? मेरे पापा की अभी डेथ हुई है, वो अकेली हैं वहां. आप मम्मी-पापा को मत बोलो.
फैन्स का भी इस वीडियो पर रिएक्शन आया है और वो भी यही कह रहे हैं कि इस तरह से अंकिता के मां-पिता के बारे में बात करना सासू मां को शोभा नहीं देता.