रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का सफर आखिरकार करीब चार महीने खत्म हुआ. शो को फाइनली अपना विनर (Bigg Boss 19 Winner) मिल गया है. तीन महीने से ज़्यादा के नॉन स्टॉप ड्रामे के बाद टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) बिग बॉस-19 के विनर (Gaurav Khanna lifts the winner trophy) बन गए हैं. गौरव को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए कैश भी मिले. एक कार वह पहले ही शो में जीत चुके थे. फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) रनर-अप रहीं. वहीं, अमाल मलिक (Amaal Mallik) पांचवें, तान्या मित्तल (Tanya Mittal) चौथे और प्रणीत मोरे (Pranit More) तीसरे स्थान पर रहे.

विनर गौरव खन्ना की बात करें तो वे एक फेमस टीवी एक्टर हैं, जो CID और अनुपमा जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं और टेलीविजन का पॉपुलर फेस हैं. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीतकर गौरव खन्ना बिग बॉस रियलिटी शो में पहुंचे थे.

'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को हुआ और सलमान खान ने इसका धमाकेदार शुरुआत की. फिनाले में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अरमान मलिक और करण कुंद्रा जैसे कई सितारे पहुंचे. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी फिनाले में शामिल हुए. वहीं, शो के दौरान सलमान खान धर्मेंद्र को याद करते हुए इमोशनल हो गए. ग्रैंड फिनाले नाइट काफी शॉकिंग ट्विस्ट वाली रही. पहले अमल मलिक, फिर तान्या मित्तल और उसके बाद प्रणित मोरे बेघर हो गए. सबसे ज्यादा शॉकिंग अमल और प्रणित का एविक्शन रहा. फाइनली टॉप-2 में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट रह गए. लेकिन आखिरकार दर्शकों के प्यार और भारी मात्रा में वोटों से गौरव खन्ना विनर बन गए और बिग बॉस 19 की ट्रॉफी उन्होंने अपने नाम की.

गौरव खन्ना के लिए बिग बॉस की जर्नी आसान नहीं थी. घर में एंट्री लेते ही शो के होस्ट सलमान खान ने उनका मजाक भी उड़ाया. लेकिन धीरे धीरे उन्होंने अपना गेम सेट किया और यही अंदाज फैन्स को पसंद भी आया. और फाइनली वे आज विनर बनकर शो से बाहर निकले हैं.

विनर बनने और ट्रॉफी उठाने के बाद गौरव खन्ना बेहद खुश और एक्साइटेड नज़र आए. उन्होंने शो में आने से पहले ही मेनिफेस्ट किया था कि वह विनर बनेंगे. वहीं, एक टास्क के दौरान जब फरहाना संग झगड़ा हुआ, तो गौरव ने उनसे कहा था कि ट्रॉफी मैं ही लेकर जाऊंगा और तू फिनाले पर तालियां बजाना...और हुआ भी कुछ ऐसा ही.

बता दें, गौरव खन्ना कानपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने स्कूलिंग के बाद मुंबई जाकर एमबीए की पढ़ाई पूरी की. शुरुआती करियर में उन्होंने एक आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम किया, लेकिन उनकी इच्छा एक्टर बनने की थी, इसलिए वो यहां किस्मत आजमाने चले आए और आज वो टेलीविजन के बड़े एक्टर हैं और उनकी ह्यूज फैन फॉलोइंग है.

