बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी देवी आज, 12 नवंबर को एक साल की हो गई है. बेटी के जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला नोट शेयर कर बेटी को बर्थडे विश किया है.
आज बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी का फर्स्ट बर्थडे है. बेटी के बर्थडे पर बिपाशा ने सोशल मीडिया पर एक अनसीन फोटो शेयर किया है. यह फोटो डिलीवरी रूम से बेबी गर्ल के जन्म के समय की है. इस तस्वीर में बिपाशा बेड पर लेती हुई हैं. बेबी गर्ल उनके फेस के पास लेटी हुई हैऔर एक्ट्रेस के पति करन सिंह अपनी वाइफ को किस कर रहे हैं.
इस अनसीन फोटो को शेयर करते हुए बिपासा ने बहुत ही प्यारा मैसेज लिखा है. मैसेज के साथ ही एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों को भी दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं.
नोट में बिपाशा ने लिखा, “जन्म का जादू। माँ के पेट में 9 महीने और आज देवी 1 साल की हो गई है। यह समय हमारी लाइफ का मोस्ट अमेज़िंग टाइम रहा है, बहुत तकलीफों के बाद हमने अपनी देवी को पाया है.
देवी का बर्थडे और दिवाली दोनों एक साथ आने पर में बिपाशा ने कहा कि उन्हें अपने आसपास होने वाले चमत्कारों पर हमेशा से विश्वास होता है.. दिवाली के साथ ही आज देवी का फर्स्ट बर्थडे हैं.असल में यह हमारे लिए देवी माँ का मिष्टी आशीर्वाद है. हमारी लक्ष्मी माँ”.
दिवाली के मौके बिपाशा ने अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी हैं. साथ ही देवी और अपने लिए फैंस के प्यार और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया है. #deviturnsone #grateful #mishtidevi.
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस और उनके वेल-विशर्स कमेंट कर रहे हैं और उन्हें दिवाली और बेटी के फर्स्ट बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. अनेक फैंस ने देवी को बर्थडे विश किया है. एक फैन ने लिखा “@bipashabasu गर्ल्स हमेशा मैजिकल और मोस्ट केयरिंग होती हैं.