Close

हसबैंड करण सिंह ग्रोवर के साथ बिपाशा बसु ने सेलिब्रेट की शादी की 8वीं सालगिरह, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें, लिखा- वक्त पंख लगाकर उड़ रहा है (Bipasha Basu Celebrates 8th Wedding Anniversary With Karan Singh Grover, Says- Time Has Flown By So Fast

लवबर्डस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादीशुदा जिंदगी को 8 साल बीत गए हैं. आज से ठीक 8 साल पहले यानी 2016 में आज ही के दिन शादी के बंधन में बंधे थे.

शादी की 8वीं सालगिरह के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड करण सिंह ग्रोवर के साथ हैप्पी फोटोज की सीरीज शेयर की हैं. साथ में हार्टफेल्ट नोट भी लिखा है.

इस नोट में बिपाशा बसु ने लिखा है - मेरा सब कुछ ♾️ उस दिन यानी 8 साल से जब हम ऑफिशियली पति-पत्नी बने, समय पंख लगाकर उड़ रहा है.

मुझे और अधिक प्यार करने के लिए धन्यवाद. 🙂#happyofficialanniversarytous #monkeylove #choosingsunshine #choosinghappiness

जानकारी के लिए बता दें कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2015 में आई फिल्म एलोन में एक साथ काम किया था. फिल्म के सेट पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. और फिर 2016 में बिपाशा और करण शादी के बंधन में बंध गए.

बिपाशा और करण के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है. अक्सर दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

सोशल मीडिया पर कपल की ये कैंडिड तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

Share this article