बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों पैरेंट्सहुड को एन्जॉय कर रहे हैं. कपल अक्सर अपनी नन्ही बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पे शेयर करता रहता है. लेकिन अभी तक बिपाशा और करण ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. बिपाशा और करण की बेटी 3 महीने की हो गई है. बेटी के तीन महीने पूरे करने होने बिपाशा और करण ने सेलिब्रेशन किया और इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं.
एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें बेटी देवी के तीन महीने पूरे होने की ख़ुशी मनाए गए जश्न की हैं. पहली फोटो में में बेटी के जन्मदिन पर काटे गए खूबसूरत केक की हैं. जिस पर '3 मंथ' लिखा हुआ है. सेलिब्रेशन की एक अन्य तस्वीर और है, जिसमें बिपाशा और करण ने बेबी गर्ल को गोद में थमा हुआ है और उनके सामने बेटी के तीन महीने पूरे होने की ख़ुशी में 3 केक रखे हुए हैं.
इन तस्वीरों में बिपाशा ने ग्रीन ऑउटफिट पहना हुआ है. जबकि करण ने लाइट ब्लू कलर की शर्ट पहने हुई है और बेबी गर्ल ने पेस्टल ग्रीन और वाइट कलर की फ्रॉक पहनी हुई है.
शेयर की गई इन प्यारी तस्वीरों में बिपाशा ने बेबी गर्ल को अपनी बांहों में थमा हुआ है. एक और फोटो में देवी बेड पर आराम कर रही हैं. देवी ने अपनी मम्मी की ऊँगली थमी हुई हैं. बिपाशा वाइट आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही है.
तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बड़ा प्यारा कैप्शन लिखा- देवी 3 महीने की हो गई है. अब उसके साथ हर पल हर सेकेंड तेजी से बीत रहा है...ये हमारे लिए बेस्ट मेमोरी है. आजकल मम्मी पापा ख़ुशी के मारे चाँद पर हैं.#newparents #monkeylove #newmom #sweetbabygirl #gratitude #love #blessed #jaimatadi #durgadurga.”
एक्ट्रेस की इन इंस्टा स्टोरी पर एक्टर आर माधवन ने कमेंट किया है कि ये तो अभी शुरुआत... समय बीतने में देर नहीं लगेगी... बेटी को पहली बार गले लगाने का इंतज़ार करो बस. एक्टर के इस कमेंट पर बिपाशा ने जवाब देते हुए “@actormaddy Awwwwww मैजिकल मोमेंट... आपके बेटे को देखा... कितना बड़ा और हैंडसम हो गया है...हम सब को उस पर गर्व है!