Close

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की लाड़ली हुई 1 महीने की, पति संग केक काटकर एक्ट्रेस ने सेलिब्रेट किया बेटी देवी का वन मंथ बर्थडे (Bipasha Basu-Karan Singh Grover’s Daughter “Devi Turns 1 Month”, Actress Celebarted With Hubby By Cutting Cake)

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों पैरेंटहुड को एन्जॉय कर रहे हैं. पिछले महीने के 12 नवंबर को बिपाशा बसु ने एक नन्ही सी परी को जन्म दिया था. और अब कपल की बेबी गर्ल वन मंथ की हो गई है. बेटी देवी के वन मंथ बर्थडे एनिवर्सरी को बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने केक काटकर सेलिब्रेट किया.

बीते कल यानी 12 दिसंबर को बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की लाड़ली एक महीने की हो गई है. कपल ने घर में केक काटकर बेटी का वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया, साथ ही बर्थडे सॉन्ग ;हैप्पी बर्थ डे  टू यू...' भी गया. काफी लंबे समय बाद बिपाशा के चेहरे पर ख़ुशी देखकर उनके चाहने वाले बेहद खुश हैं.

 बिपाशा ने अपनी लाड़ली के 1 मंथ के होने के सेलिब्रेशन के वीडियो  को सोशल मीडिया पे शेयर किया है. इस वीडियो में बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर एक साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में बिपाशा ने व्हाइट कलर की कैजुअल ड्रेस पहनी हुई है  और उनके पति करण ब्लैक टीशर्ट में दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी लाड़ली बेटी के लिए अबौत ही क्यूट कैप्शन लिखा, "हमारी बेटी देवी आज एक महीने की हो गई है...❤️?? देवी को प्यार और दुआएं भेजने के लिए आप सबका धन्यवाद... हम आपके बहुत आभारी हैं.? Durga Durga ??

बिपाशा द्वारा शेयर किया ये वीडियो सोशल मीडिया पे खूब वायरल हो रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैंस  ीे वीडियो को बहुत लाइक कर रहे हैं, साथ  ही कमेंट लिखकर देवी को वन मंथ बर्थडे की बधाई और प्यार भी दे रहे हैं.

इस वीडियो पर एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने हार्ट वाला  एमोजिस बनाकर अपना रिएक्शन दिया है. किसी सोशल मीडिया फैन ने लिखा है कि बिप्स अब बड़ी हो रही है. तो किसी ने कमेंट किया है वो (बिपाशा) बहुत ही प्यारी लग रही हैं.  एक और तो ये भी कह रहा है की ये दोनों बहुत ही फ्रेश और अच्छे लग रहे हैं.

 एक फैन को तो बिपाशा की बेटी का नाम बहुत पसंद आया. 'वॉव नाइस नेम' लिखकर उसने कॉम्प्लिमेंट दिया है. कपल के अनेक चाहने वालों ने कपल को बेटी के एक महीने की होने पर बहुत-बहुत बधाई दी है. 

Share this article