ब्राइड टु बी…बिपाशा ने ब्राइडल शावर की पिक्चर्स की अपलोड
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बिपाशा बासु मिस से मिसेज़ बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. 30 अप्रैल को करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बासु शादी करने वाले हैं. अपनी शादी को ग्रैंड बनाने के लिए दोनों कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, फिर चाहे वो तीसरी बार शादी करने वाले करण हों, जिन्होंने गोवा में अपने फ्रेंड्स के साथ बैचलर्स पार्टी मनाई थी या फिर बिपाशा हों, जिन्होंने सेलिब्रेट किया अपना ब्राइड शावर. बिपाशा के फ्रेंड्स और फैमिली ने उनके लिए रखा ब्राइडल शावर, जहां का डेकोरेशन और माहौल था काफ़ी इंट्रेस्टिंग. कभी बिपाशा मिस से मिसेज़ का बोर्ड अपने हाथों में थामे नज़र आईं तो कभी ब्राइड टु बी का टैग पहने नज़र आईं. करण सिंह ग्रोवर भी पहुंचे बिपाशा की इस पार्टी में और बिप्स को कर दिया सरप्राइज़. ये सारी पिक्चर्स बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
[caption id="attachment_3522" align="aligncenter" width="820"] सौजन्य- इंस्टाग्राम (@bipashabasu)[/caption]
[caption id="attachment_3524" align="aligncenter" width="820"] सौजन्य- इंस्टाग्राम (@bipashabasu)[/caption]
[caption id="attachment_3525" align="aligncenter" width="820"] सौजन्य- इंस्टाग्राम (@bipashabasu)[/caption]
[caption id="attachment_3528" align="aligncenter" width="750"] सौजन्य- इंस्टाग्राम (@bipashabasu)[/caption]
[caption id="attachment_3526" align="aligncenter" width="820"] सौजन्य- इंस्टाग्राम (@bipashabasu)[/caption]