बॉलीवुड में एंट्री से पहले शाहिद ने एक्ट्रेस और मॉडल हर्षिता को डेट किया था. इन दोनों ने एक साथ अर्यन्स ग्रुप द्वारा बनाए गए एक म्यूज़िक वीडियो में साथ काम किया था. क्या आपको आंखों में तेरा चेहरा में उन दोनों की केमेस्ट्री याद है. लेकिन इसके बाद ही शाहिद को अपनी पहली फिल्म मिल गई और रोमांस पीछे रह गया.
करीना कपूर
करीना और शाहिद का अफेयर फिल्म फिदा के शूट के दौरान शुरू हुआ था. ये दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर बहुत ओपन थे और उन्होंने इसे कभी छुपाया नहीं. दोनों कॉफी विथ करण में एक साथ शामिल हुए थे, जो लोगों को बहुत पसंद आया था. इन दोनों ने 5 साल एक-दूसरे को डेट किया, फिर करीना की सैफ से नजदीकियां बढ़ने लगीं, जिससे इनका ब्रेकअप हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहिद ने मीरा के साथ शादी की बात करीना को मीडिया से पहले बताई थीं. इस बारे में बताते हुए करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम एक इवेंट में एक साथ परफॉर्म करनेवाले थे. उसी दौरान उसने मुझे मीरा से शादी की बात बताई. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. वो प्रोफेशनली अच्छा कर रहा है. मैंने हैदर अभी तक नहीं देखी है, लेकिन मेरी बहन ने देखी है और उसे बहुत पसंद आई. मैं उसकी शादी के लिए उसे शुभकामनाएं देती हूं.''
अमृता राव
शाहिद की पहली फिल्म इश्क विश्क के हिट होने के बाद ऐसा सुनने में आया था कि वे अपने को-स्टार अमृता राव को डेट कर रहे हैं, हालांकि इस बात में ज़्यादा सच्चाई नहीं थी, लेकिन अगली फिल्म विवाह की शूटिंग के दौरान इन दोनों के लिंकअप्स की खबरें वापस गरम होने लगीं. ऐसा सुनने में आया कि करीना से ब्रेकअप के बाद वे अमृता राव को डेट करने लगे. हालांकि अमृता ने हमेशा यही बात कही कि वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
सनिया मिर्ज़ा
कुछ सालों पहले शाहिद का नाम टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से भी जोड़ा गया था. उस दौरान वे दोनों एक साथ बहुत ज़्यादा टाइम बिता रहे थे, फिर सानिया की शादी शोएब मलिक से हो गई और इस तरह उनके अफेयर की खबरों ने दम तोड़ दिया.
विद्या बालन
शाहिद और विद्या की मुलाकात किस्मत कनेक्शन के सेट पर हुई. उस दौरान उनके अफेयर की खबरें उड़ीं. लेकिन दोनों ने इस बात को कभी स्वीकार नहीं किया. खबरों के अनुसार, शाहिद ने एक बार विद्या के वजन पर कुछ रिमार्क किया था, जिसके बाद वे दोनों अलग हो गए.
प्रियंका चोपड़ा
शाहिद और प्रियंका के अफेयर की खबरे फिल्म कमीने के सेट से शुरू हुईं. हालांकि उन दोनों ने कभी इस बात को माना नहीं, लेकिन उनके हाव-भाव से साफ था कि दोनों के बीच में कुछ न कुछ ज़रूर पक रहा है. वे एक साथ कॉफी विथ करण में आए थे, जहां उनकी केमेस्ट्री देखकर साफ पता चल रहा था कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है. एक बार प्रियंका के घर पर हुए इनकम टैक्स रेड में शाहिद ने दरवाजा खोला था.
सोनाक्षी सिन्हा
शाहिद और सोनाक्षी आर राजकुमार के सेट पर मिले थे, वहीं उनके बीच प्यार की शुरुआत हुई. दोनों एक साथ नजर आने लगे, यहां तक कि सोनाक्षी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए शाहिद उनके साथ गोवा भी गए थे और वे दोनों अक्सर पार्टीज़ में एक साथ नजर आते थे.
अनुष्का शर्मा
क्या आपको फिल्म बादमाश कंपनी में शाहिद और अनुष्का का पेशेनेट लिक लॉक याद है? लेकिन क्या आपको पता है कि रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान खान की फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन की सक्सेस पार्टी के दौरान शाहिद और अनुष्का एक-दूसरे को स्मूच करते पाए गए. उसके बाद से ही उनके अफेयर की खबरे जोर मारने लगीं.
बिपाशा बासु
शाहिद और बिपाशा ने एक साथ फिल्म शिकार में काम किया था और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उनके अफेयर की खबरें सुनने को मिलीं. वे एक साथ पार्टी करते देखे जाते थे.
नरगिस फाखरी
हालांकि दोनों ने एक साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया, लेकिन नर्गिस ने शाहिद की एक फिल्म में आइटम सॉन्ग किया था. उनके अफेयर की खबरें इतनी ज़्यादा आ रही थीं, कि यहां तक सुनने में आया था कि शाहिद और नर्गिस लिव-इन-रिलेशनशिप में थे,
मीरा कपूर
इतने असफल अफेयर्स के बाद शाहिद को मीरा के रूप में सच्चा जीवनसाथी मिला. उनकी शादी शुदा जि़ंदगी बहुत अच्छी चल रही है और उनके मीशा और जैन नाम के दो प्यारे बच्चे हैं.शाहिद अब पूरी तरह फैमिली मैन बन चुके हैं और जीवन के इस लम्हे को पूरा इंजॉय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पसंद करते हैं हिंदी फिल्में… (US President Donald Trump Also Likes Hindi Films…)
Link Copied
