जन्मदिन मुबारक हो!
* तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है.
* उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था.
* बचपन में ही पिता जमाल व मां रिज़वाना का तलाक़ हो गया था.
* उनके लिए उनकी मां ही सब कुछ हैं.
* तब्बू पढ़ने में बहुत अच्छी थीं और अच्छा गाती भी हैं.
* वे शबाना आज़मी की भतीजी हैं और उन्हें फिल्मों में लाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है.
* 14 साल की उम्र में देव आनंद की फिल्म ‘हम नौजवान’ में रेप पीड़िता के संवेदनशील रोल से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.
* वैसे उनकी पहली फिल्म ‘कुली नं. वन’ थी, जो तेलुगु में थी.
* अजय देवगन के साथ ‘विजयपथ’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. यह फिल्म सुपर-डुपर हिट रही और इसके लिए तब्बू को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
* माचिस, विरासत, हू तू तू, अस्तित्व, चांदनी बार, मकबूल, हैदर में उनकी बेहतरीन अदाकारी ने हर किसी को प्रभावित किया.
* हाल ही मे रिलीज़ हुई सस्पेंस-थ्रिलर ‘दृश्यम’ में उनके सख्त इंस्पेक्टर की भूमिका को सभी ने ख़ूब पसंद किया.
* हिंदी, उर्दू, तमिल, तेलुगु व अंग्रेज़ी लैंग्वेज़ में तब्बू की अच्छी कमांड है.
* बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी तब्बू ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. उनकी ‘द नेमसेक’ व ‘लाइफ ऑफ पाई’ सराहनीय रही है.
* यह तब्बू की बहुमुखी प्रतिभा का ही तो कमाल था कि ‘चीनी कम’ में अपने से दोगुने उम्र के अमिताभ बच्चन से रोमांस करना हो या फिर ‘हैदर’ में अपने से काफ़ी छोटे शाहिद कपूर की मां का क़िरदार निभाना हो, वे हर रोल में फिट व हिट रहीं.
* अपनी शादी को लेकर उनके कई स्टेटमेंट सुर्खियों मेंं रहे- जैसे एक बार उन्होंने कहा था कि सलमान ख़ान व उनसे शादी से जुड़े सवाल करने बंद कर देने चाहिए... वहीं एक बार अपनी बेबाक़ राय रखते हुए उन्होंने कहा कि शादी उचित कारणों से होना ही बेहतर होता है, न कि सामाजिक दबाव में आकर.
- ऊषा गुप्ता
Link Copied