उतरन की मुक्ता का ये बोल्ड लुक आपने इससे पहले नहीं देखा होगा (Bold Photos Of Utran Fame Sreejita De)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
भले ही छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल 'उतरन' (Utran) को ऑफ एयर हुए काफी समय हो गया है लेकिन इस सीरियल में दमदार भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीतनेवाली बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों को लोग अब तक नहीं भूला पाए हैं. इस सीरियल में मुक्ता का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतनेवाली मुक्ता यानी श्रीजिता डे (Sreejita De) एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. जी हां, घर-घर में मुक्ता के नाम से मशहूर श्रीजिता इन दिनों अपने बोल्ड लुक को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
अब जब बात मुक्ता के बोल्ड लुक की हो ही रही है तो चलिए हम आपको समंदर किनारे आग लगाती उनकी कुछ बोल्ड तस्वीरें दिखाते हैं जो यकीनन आपका दिल चुरा लेंगी.
उतरन की मुक्ता यानी श्रीजिता अपने बोल्ड वेबसीरीज़ को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं.
श्रीजिता इन दिनों विक्रम भट्ट की वेबसीरीज़ 'अनटचेबल्स' में नज़र आ रही हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में श्रीजिता ने समंदर के किनारे साड़ी में बोल्ड फोटोशूट कराया है.
श्रीजिता ने इन बोल्ड तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है, जो काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की 5 बेरोज़गार अभिनेत्रियां, जिन्हें नहीं मिल रहा है काम !
[amazon_link asins='B072C34VTB,B0798Q7GMW,B071KKKGQG,B079GVF5XJ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='2e0d6bfc-0b0a-11e8-a127-c52679316cfe']