करीना कपूर खान ने एक-दो दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है, जिसका हर ओर चर्चा हो रही है. देखते ही देखते लाखों लोग इन्हें फॉलो करने लगे. लेकिन करीना कपूर खान ही नहीं हैं, जिन्होंने इतने समय तक सोशल मीडिया से दूरी बनाई रखी. बल्कि कई जाने-माने चेहरे अब तक सोशल मीडिया से दूर हैं. चलिए मिलते हैं कुछ ऐसे ही सितारों से.
रणबीर कपूर
बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड व पॉप्युलर एक्टर्स में से एक रणबीर कपूर अभी तक सोशल मीडिया से दूर हैं. हालांकि उनके पिक्स सोशल मी़डिया पर देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इससे दूरी बनाकर रखी है. इस बारे में बात करते हुए उऩ्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपनी जिंदगी में सिंपल रहना पसंद करता हूं. मुझे खाली समय में किताबे पढ़ना पसंद है. मैं पूरी दुनिया की फिल्में देखना पसंद करता हूं. मैं स्वभाव से आलसी हूं. मैं चाहता हूं कि मैं जो काम कर रहा हूं, वहीं लोगों के सामने आए. बॉडी बनाते हुए, सेल्फी निकालते हुए, ये सब चीज़ें शेयर करना मुझे पसंद नहीं है.
कंगना रनौत
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया पर बहुत-बहुत समय बर्बाद होता है, कंगना का कहना है कि मैं कई वजहों से सोशल मीडिया पर नहीं हूं और उनमें से एक यह भी है कि मुझे ऐसा लगता है कि इसमें काफी सारा टाइम भी खराब होता है. वैसे तो लोग मुझे सोशल मीडिया अकाउंट खोलने की सलाह जरूर देते हैं और मेरे एजेंट्स कहते हैं आप एक अकांउट खोल लें. भले ही उसमें कोई पोस्ट नहीं करें,सिर्फ हमें करने दें. लेकिन मुझे ये सबकुछ ठीक नहीं लगता है, क्योंकि मैंने अपनी लाइफ में आजतक कोई ऐसा काम नहीं किया है जिसमें मैं शामिल न रही हूं.
सैफ अली खान
एक तरफ जहां करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है तो वहीं सैफ अली खान अभी भी इंस्टाग्राम से आधिकारिक तौर पर दूर हैं. बता दें कि सैफ अली खान के कई फैन पेज हैं, वहीं कुछ पेज तो अपने आप को आधिकारिक अकाउंट भी बताते हैं लेकिन सैफ अली खान का एक भी वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है. यानी ऐसे में तो कहा जा सकता है कि सैफ अली खान आधिकारिक तौर पर इंस्टाग्राम पर नहीं हैं.
रानी मुखर्जी
अपने लंबे करियर में एक के बाद कई फिल्मों से धमाका कर चुकीं रानी मुखर्जी भी सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं हैं. रानी मुखर्जी के नाम से तो कई अकाउंट्स हैं लेकिन कोई भी आधिकारिक वेरिफाइड अकाउंट नहीं है. बता दें कि रानी हाल ही में फिल्म मर्दानी 2 में नजर आईं थीं. फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था. वहीं रानी जल्दी ही फिल्म सूर्यवंशी में कैमियों करती भी नजर आएंगी.
रेखा
दशकों तक बॉलीवुड में अपना सिक्का चलाने वाली मशहूर अभिनेत्री रेखा के चाहनेवालों की आज भी कमी नहीं है. यूं तो एक्ट्रेस के हमउम्र अमिताभ बच्चन से लेकर ऋषि कपूर सब सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है.