जी हां, आपने बिल्कुल सही पहचाना. ये कोई और नहीं बल्कि तैमूर की बहन और सोहा अली ख़ान व कुणाल खेमू की बेटी इनाया खेमू हैं. यह फोटो मालदीव की है, जहां वे अपने भाई तैमूर, मामा सैफ अली ख़ान, मामी करीना कपूर खान और मम्मी-पापा के साथ छुट्टियां मना रही हैं.
इनाया सोशल मीडिया पर तैमूर की तरह ही लोकप्रिय हैं. जैसे ही उनकी कोई नई पिक्चर आती है, देखते ही देखते वायरल हो जाती है. देखिए इंटरनेट के इस फेमस स्टार किड के कुछ अनसीन पिक्स.
ये भी पढ़ेंः ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस अदिति गुप्ता ने की सगाई, उम्र में बड़े दिख रहे हैं उनके मंगेतर (Ishqbaaz Fame Additi Gupta’s Engagement Pics)
Link Copied
