0 votes, 0 avg 282 बॉलीवुड क्विज़ अगर आप हैं फ़िल्मी दीवाने और मूवी फ़ैन तो सुपरहिट फ़िल्म 3 इडियट्स तो देखी ही होगी इसके कैरेक्टर्स से लेकर गानेऔर डायलॉग तक काफ़ी फेमस हुए थे और आज भी लोगों की याद में ताज़ा हैं. तो चलिए खेलते हैं ये फ़िल्मी क्विज़, देखेंआपको कितनी याद है ये फिल्म और आप हैं कितने बड़े फ़िल्मी कीड़े. 1.फिल्म में लीड रोल निभानेवाले आमिर खान को दोस्त किस नाम से जानते थे? रॉकी विकी रॉनी रैंचो 2.फिल्म में सभी लोग कौन से एंजिनीयरिंग कॉलेज से पढ़ाई करते हैं? विक्टोरिया कॉलेज ऑफ़ एंजिनीयरिंग जानकीदास कॉलेज ऑफ़ एंजिनीयरिंग इम्पीरीयल कॉलेज ऑफ़ एंजिनीयरिंग ऑरीएंटल कॉलेज ऑफ़ एंजिनीयरिंग 3.फिल्म का एक फेमस गाना है, जिसकी लाइंस आज भी लोग इस्तेमाल करते हैं, वो लाइंस कौन सी हैं? ऑल इज़ वेल सब ठीक ठाक है एव्रीथिंग विल बी फ़ाइन लव यू ज़िंदगी 4.फ़िल्म में आमिर और उनके दोस्तों की भूमिका निभानेवाले आर.माधवन-शरमन जोशी- इन तीनों ने एक साथ पहले भीकिस फिल्म में काम किया था? दिल चाहता है रंग दे बसंती ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा धूम 5.फिल्म में आमिर के दोनों दोस्तों का क्या नाम होता है? फरहान कुरैशी-राजू रस्तोगी जावेद खान-राहुल पांडे राजू जोशी-फरहान अख़्तर जावेद कुरैशी-राहुल रस्तोगी 6.फ़िल्म में खड़ूस प्रोफेसर की भूमिका किस एक्टर ने निभाई थी? परेश रावल अनुपम खेर आशुतोष राणा बोमन ईरानी 7.खड़ूस प्रोफेसर को फ़िल्म में किस निक नाम से पुकारा जाता था? बैक्टेरिया वायरस फ़ंगस डॉन 8.फिल्म की लीड एक्ट्रेस करीना का फ़िल्म में क्या नाम था? जिया रिया पिया संजना 9.करीना फ़िल्म में किस सबजेक्ट की पढ़ाई कर रही होती है? मेडिकल एंजिनीयरिंग कॉमर्स एमबीए 10.फ़िल्म में करीना का मंगेतर किस चीज़ को सबसे महत्व देता है? प्यार रिश्ते बिज़नेस पैसा 11.फ़िल्म में तीनों दोस्त पैंट निकालकर एक डायलॉग बोलते थे जो बेहद पॉप्युलर हुआ था. तुस्सी ग्रेट हो जी जहांपनाह तुस्सी छा गए तुस्सी तो छा गए जी जहांपनाह तुस्सी ग्रेट हो 12.फ़िल्म में आमिर के निक नेम का पूरा नाम क्या होता है? रणदास रणछोड़दास रणभीरदास रणबहादुरदास 13.फ़िल्म में तीनों दोस्तों की दुश्मनी किस रट्टूमार स्टूडेंट से होती है? विदुर रामलिंगम चतुर सुब्रमण्यम चतुर रामलिंगम विदुर सुब्रमण्यम 14.फ़िल्म में आमिर खान जिस व्यक्ति का निक नेम यूज़ कर रहा था उसकी भूमिका किसने निभाई थी? जावेद जाफरी अली फ़ज़ल परीक्षित साहनी अरुण बाली 15.फ़िल्म में आमिर खान असल में जिस साइंटिस्ट की भूमिका में थे उसका क्या नाम था? बाईचुंग भेंडे वीरू शास्त्रबुद्धि फुंसुख वांगड़ु मनमोहन सेंटीमीटर Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Please rate this quiz Send feedback