Close
0 votes, 0 avg
282

बॉलीवुड क्विज़

अगर आप हैं फ़िल्मी दीवाने और मूवी फ़ैन तो सुपरहिट फ़िल्म 3 इडियट्स तो देखी ही होगी इसके कैरेक्टर्स से लेकर गानेऔर डायलॉग तक काफ़ी फेमस हुए थे और आज भी लोगों की याद में ताज़ा हैं. तो चलिए खेलते हैं ये फ़िल्मी क्विज़, देखेंआपको कितनी याद है ये फिल्म और आप हैं कितने बड़े फ़िल्मी कीड़े.

1.फिल्म में लीड रोल निभानेवाले आमिर खान को दोस्त किस नाम से जानते थे?

2.फिल्म में सभी लोग कौन से एंजिनीयरिंग कॉलेज से पढ़ाई करते हैं?

3.फिल्म का एक फेमस गाना है, जिसकी लाइंस आज भी लोग इस्तेमाल करते हैं, वो लाइंस कौन सी हैं?

4.फ़िल्म में आमिर और उनके दोस्तों की भूमिका निभानेवाले आर.माधवन-शरमन जोशी- इन तीनों ने एक साथ पहले भीकिस फिल्म में काम किया था?

5.फिल्म में आमिर के दोनों दोस्तों का क्या नाम होता है?

6.फ़िल्म में खड़ूस प्रोफेसर की भूमिका किस एक्टर ने निभाई थी?

7.खड़ूस प्रोफेसर को फ़िल्म में किस निक नाम से पुकारा जाता था?

8.फिल्म की लीड एक्ट्रेस करीना का फ़िल्म में क्या नाम था?

9.करीना फ़िल्म में किस सबजेक्ट की पढ़ाई कर रही होती है?

10.फ़िल्म में करीना का मंगेतर किस चीज़ को सबसे महत्व देता है?

11.फ़िल्म में तीनों दोस्त पैंट निकालकर एक डायलॉग बोलते थे जो बेहद पॉप्युलर हुआ था.

12.फ़िल्म में आमिर के निक नेम का पूरा नाम क्या होता है?

13.फ़िल्म में तीनों दोस्तों की दुश्मनी किस रट्टूमार स्टूडेंट से होती है?

14.फ़िल्म में आमिर खान जिस व्यक्ति का निक नेम यूज़ कर रहा था उसकी भूमिका किसने निभाई थी?

15.फ़िल्म में आमिर खान असल में जिस साइंटिस्ट की भूमिका में थे उसका क्या नाम था?

Your score is

0%

Please rate this quiz