3 votes, 5 avg 32 बॉलीवुड क्विज़- अक्षय कुमार बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग, जबरदस्त एक्शन सीन और शानदार कॉमेडी के दम इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बनाई है. अगर आप भी अक्षय कुमार के बहुत बड़े फैन हैं, तो दीजिए उनसे जुड़े क्विज के सही जवाब. 1. फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ में अक्षय कुमार ने इस किरदार को निभाया है? अनिल शर्मा अखिल लोखंडे राज बत्रा मोहित खन्ना 2. 1999 में बनी अक्षय की फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ में इनका नाम ... है- विराज शिवराज देवराज मिराज 3. सुनील अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित 1994 में आई किस फिल्म में अक्षय कुमार डबल रोल में है? मिस्टर बाॅन्ड जय किशन दीदार ये दिल्लगी 4. अक्षय कुमार अभिनीत किस फिल्म की मुख्य कहानी 1991 में बनी फिल्म ‘द हार्ड वे’ पर आधारित है? मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी हम हैं बेमिसाल खिलाड़ी 420 इक्के पे इक्का 5. 1995 में बनी के.सी.बोकाडिया द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की निम्न में से कौन-सी फिल्म है? आज का अर्जुन नसीब अपना अपना तहकीकात मैदान-ए-जंग 6. इनमें से कौन-सी फिल्म में अक्षय कुमार का नाम गुरु गुलाब खत्री है? दीवाने हुए पागल दस आवारा पागल दीवाना वेलकम 7. सिकंदर भारती द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की इनमें से कौन-सी फिल्म है? हम हैं बेमिसाल जालिम सपूत दावा 8. इनमें से अक्षय कुमार की पत्नी कौन हैं? जूही चावला रवीना टंडन कैटरीना कैफ ट्विंकल खन्ना 9. फिल्म ‘हेरा-फेरी’ में अक्षय कुमार का नाम क्या है? श्याम रवि राजू हैरी 10. खिलाड़ी सीरीज में अक्षय कुमार की कुल कितनी फिल्में हैं? सात आठ नौ दस 11. ‘उदय’ और ‘मजनू भाई’ अक्षय कुमार अभिनीत किस फिल्म के पात्र हैं? वेलकम दे दना दन जुल्मी जानवर 12. इनमें से किस फिल्म में अक्षय कुमार क्रिकेटर है? खिलाड़ी 420 अंगारे खाकी पटियाला हाउस 13. डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ में अक्षय कुमार का नाम क्या है? मोती राजा आकाश गजराज 14. अक्षय कुमार अभिनीत किस फिल्म में कुत्ता का नाम ‘मूलचंद जी’ है? एंटरटेनमेंट दे दना दन अजनबी बेवफा 15. 1994 में आई फिल्म ‘सुहाग’ में अक्षय कुमार का नाम इनमें से क्या है? राज सिन्हा मोहन कुमार रजनीश कपूर राकेश 16. फिल्म ‘आठ गुणा दस तस्वीर’ में अक्षय कुमार के दोहरे किरदार के नाम हैं? जय और जीत सोनू और मोनू रवि और राज हीरा और पन्ना 17. अक्षय कुमार अभिनीत ‘चांदनी चौक टू चायना’ के निर्देशक इसमें से कौन हैं? के.सी. बोकाड़िया डेविड धवन निखिल आडवाणी अनिल शर्मा 18. इनमें से कौन-सी फिल्म में अभिनय हेतु अक्षय कुमार को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार मिला? बेवफा गरम मसाला आन अंदाज 19. 1999 में बनी अक्षय कुमार, सैफ अली खान और माधुरी दीक्षित अभिनीत इनमें से कौन-सी फिल्म है? जानवर संघर्ष बारूद आरजू 20. फिल्म ‘धड़कन’ में अक्षय कुमार का नाम क्या है? मोहन श्याम राम राजा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Please rate this quiz Send feedback